ETV Bharat / state

सीएम और सोनाली फोगाट पर विवादित टिप्पणी करने वाले युवक पर FIR, जाट आंदोलन में भी भड़काई थी हिंसा - रोहतक क्राइम न्यूज

जाट आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने के आरोपी धर्मेंद्र हुड्डा ने अब सीएम मनोहर लाल और सोनाली फोगाट पर अभद्र टिप्पणी की है जिसको लेकर रोहतक में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

rohtak case filed dharmendra hooda
जाट आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने के आरोपी ने अब सीएम मनोहर पर की अभद्र टिप्पणी,पुलिस ने किया मामला दर्ज
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:38 AM IST

रोहतक: जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा और कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का नामजद आरोपी धर्मेंद्र हुड्डा एक बार फिर से सुर्खियों में है. धर्मेंद्र हुड्डा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी नेत्री सोनाली फौगाट पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में आइटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि धर्मेंद्र हुड्डा ने कुछ भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर शांतिभंग करने की कोशिश की है. धर्मेंद्र हुड्डा ने दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामाजिक दौरे के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें सीएम के खिलाफ काफी आपत्तिजनक बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का मोस्ट वांटेड 2 लाख का इनामी बदमाश मनोज मांगरिया गिरफ्तार

जिला पुलिस के साइबर सेल टीम के कांस्टेबल संदीप की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस थाना में आइपीएस धारा 153 ए, 114, 506 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांस्टेबल संदीप ने अपने बयान दर्ज करवाते हुए कहा है कि वो साइबर थाना में तैनात हैं और 4 अप्रैल को खिड़वाली गांव के धर्मेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था और वो वीडियो शोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ.

वीडियो में सीएम मनोहर लाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग

इस वीडियो में धर्मेंद्र हुड्डा भड़काऊ बातें बोल रहा है और मुख्यमंत्री को लेकर भी गलत भाषा बोली गई है. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों को भी उकसाने की कोशिश की गई है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि धर्मेंद्र हुड्डा शांति भंग करना चाहता है जिससे दंगा तक भड़क सकता है.

वीडियो में धर्मेंद्र हुड्डा ने सीएम से लेकर एक विशेष जाति समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. इसके अलावा जातिगत समुदायों पर टकराव की बात भी कही है. ऐसी बातों से विभिन्न जाति समुदाय को लोगों में झगड़ा होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: घरौंडा में व्यापारी की दुकान से लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

कांस्टेबल संदीप ने कहा कि वीडियो में बीजेपी नेत्री को लेकर भी धर्मेंद्र हुड्डा ने विवादित टिप्पणी की है जिसको लेकर आर्य नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी पर किया था हमला

गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जला दी गई थी. उस समय ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था. मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी, जिसके बाद सीबीआइ ने धर्मेंद्र हुड्डा को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: हिसार में मामूली सी बात पर बुजुर्ग को मारा थप्पड़, हुई मौत..वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

वो मामला पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में विचाराधीन है जिसमें धर्मेंद्र हुड्डा जमानत पर आया हुआ है. इस मामले में रोहतक के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा है कि खिड़वाली के युवक धर्मेंद्र हुड्डा पर सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जांच शुरू की गई है और इसमें साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.

रोहतक: जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा और कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का नामजद आरोपी धर्मेंद्र हुड्डा एक बार फिर से सुर्खियों में है. धर्मेंद्र हुड्डा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी नेत्री सोनाली फौगाट पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में आइटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि धर्मेंद्र हुड्डा ने कुछ भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर शांतिभंग करने की कोशिश की है. धर्मेंद्र हुड्डा ने दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामाजिक दौरे के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें सीएम के खिलाफ काफी आपत्तिजनक बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का मोस्ट वांटेड 2 लाख का इनामी बदमाश मनोज मांगरिया गिरफ्तार

जिला पुलिस के साइबर सेल टीम के कांस्टेबल संदीप की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस थाना में आइपीएस धारा 153 ए, 114, 506 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांस्टेबल संदीप ने अपने बयान दर्ज करवाते हुए कहा है कि वो साइबर थाना में तैनात हैं और 4 अप्रैल को खिड़वाली गांव के धर्मेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था और वो वीडियो शोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ.

वीडियो में सीएम मनोहर लाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग

इस वीडियो में धर्मेंद्र हुड्डा भड़काऊ बातें बोल रहा है और मुख्यमंत्री को लेकर भी गलत भाषा बोली गई है. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों को भी उकसाने की कोशिश की गई है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि धर्मेंद्र हुड्डा शांति भंग करना चाहता है जिससे दंगा तक भड़क सकता है.

वीडियो में धर्मेंद्र हुड्डा ने सीएम से लेकर एक विशेष जाति समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. इसके अलावा जातिगत समुदायों पर टकराव की बात भी कही है. ऐसी बातों से विभिन्न जाति समुदाय को लोगों में झगड़ा होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: घरौंडा में व्यापारी की दुकान से लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

कांस्टेबल संदीप ने कहा कि वीडियो में बीजेपी नेत्री को लेकर भी धर्मेंद्र हुड्डा ने विवादित टिप्पणी की है जिसको लेकर आर्य नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी पर किया था हमला

गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जला दी गई थी. उस समय ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था. मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी, जिसके बाद सीबीआइ ने धर्मेंद्र हुड्डा को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: हिसार में मामूली सी बात पर बुजुर्ग को मारा थप्पड़, हुई मौत..वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

वो मामला पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में विचाराधीन है जिसमें धर्मेंद्र हुड्डा जमानत पर आया हुआ है. इस मामले में रोहतक के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा है कि खिड़वाली के युवक धर्मेंद्र हुड्डा पर सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जांच शुरू की गई है और इसमें साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.