रोहतक: रोहतक में उस समय दहशत फैल गई जब अचानक गोली लगने की आवाज लोगों को सुनाई दी. रोहतक दिल्ली बाईपास चौक के नजदीक शनिवार शाम को 2 युवकों ने चालक से कार छीनने का प्रयास किया. चालक ने जब विरोध किया तो उसे गोली मार दी. यह गोली उसके कंधे पर लगी. भीड़ मौजूद होने की वजह से दोनों युवक मौके से फरार हो गए. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन की टीम मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, झज्जर के बेरी कस्बे का 22 साल का सागर शनिवार को अपनी बुआ को कार से छोड़ने के लिए रोहतक के सेक्टर-3 आया था. बुआ को घर छोड़ने के बाद वह वापस बेरी जा रहा था. जब वह दिल्ली बाईपास चौक के नजदीक बीजेपी नेता सतीश नांदल के ऑफिस के सामने पहुंचा, तो जाम की वजह से कार रूकी हुई थी. कार का शीशा उतरा हुआ था.
ये भी पढ़ें: भिगान टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, बदमाशों ने टोल कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ की, हवा में लहराया तमंचा
इसी दौरान 2 युवक पैदल ही आए और शीशे के अंदर से एक युवक ने हाथ डालकर कार की चाबी निकालने का प्रयास किया. सागर ने तुरंत शीशा ऊपर करना शुरू किया, तो उस युवक ने कंधे में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे. उस दौरान वे दोनों युवक पैदल ही फरार हो गए. राहगीरों ने घायल सागर को PGIMS में दाखिल कराया.
वारदात की सूचना मिलने पर अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. फिर पीजीआईएमएस जाकर घायल के बयान दर्ज किए. SHO दिलबाग सिंह का कहना है कि घायल सागर की हालत खतरे से बाहर है. बयान के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. बयान पर लूट व हत्या के प्रयास सहित आर्म्ज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: नूंह में युवक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने बताया सड़क हादसा, परिजनों ने हत्या बताकर किया प्रदर्शन