ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री ने कांग्रेस को बताया गुलाबी गैंग, बोले- हरियाणा कांग्रेस परिवारों की पार्टी, चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की

Captain Abhimanyu on Haryana Congress: रविवार को हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर भी प्रतिक्रिया दी.

Captain Abhimanyu on Haryana Congress
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का कांग्रेस पर आरोप.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 6:21 AM IST

रोहतक: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस को गुलाबी गैंग बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाई भतीजा वाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. जनता से कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने अपने आप को मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर बताया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का साधारण सा कार्यकर्ता हूं. इसलिए मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि देश में जो भी चुनाव होगा. उसमें बीजेपी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी की जीत के लिए हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस जीत का हरियाणा में कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. इसपर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वो कौन सी कांग्रेस की बात कर रहे हैं. जो गुलाबी गैंग पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो एक उम्मीदवार या एक मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ ले. जो पार्टी अपना दस सालों में अपना संगठन तक नहीं बना पाई हो. जिसके नेता प्रदेश में एक सीएम और चार डिप्टी सीएम बनाने की बात कह रहे हों. वो अपनी हार पहले की स्वीकार कर चुके हैं. कांग्रेस तो कुछ परिवार का गिरोह है. उस गिरोह के सरगना एक राजनीतिक दल का वेश लेकर जनता को लूटना चाहते हैं.

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ये भ्रष्टाचार कर अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं. इसलिए उन्हें कोई पद की लालसा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी.

रोहतक: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस को गुलाबी गैंग बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाई भतीजा वाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. जनता से कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने अपने आप को मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर बताया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का साधारण सा कार्यकर्ता हूं. इसलिए मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि देश में जो भी चुनाव होगा. उसमें बीजेपी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी की जीत के लिए हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस जीत का हरियाणा में कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. इसपर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वो कौन सी कांग्रेस की बात कर रहे हैं. जो गुलाबी गैंग पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो एक उम्मीदवार या एक मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ ले. जो पार्टी अपना दस सालों में अपना संगठन तक नहीं बना पाई हो. जिसके नेता प्रदेश में एक सीएम और चार डिप्टी सीएम बनाने की बात कह रहे हों. वो अपनी हार पहले की स्वीकार कर चुके हैं. कांग्रेस तो कुछ परिवार का गिरोह है. उस गिरोह के सरगना एक राजनीतिक दल का वेश लेकर जनता को लूटना चाहते हैं.

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ये भ्रष्टाचार कर अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं. इसलिए उन्हें कोई पद की लालसा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी.

ये भी पढ़ें- क्या तीन राज्यों में जातीय समीकरणों को साधने की बीजेपी की रणनीति का हरियाणा में होगा पार्टी को लाभ?

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी संगठन में जल्द हो सकता है फेरबदल, प्रदेश अध्यक्ष लगातार कर रहे आला नेताओं के साथ मंथन

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: क्या 'लाडली बहना योजना' हरियाणा में चुनाव से पहले लागू होगी ? कैसे बीजेपी सरकार का रहेगा महिला मतदाताओं पर फोकस ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.