ETV Bharat / state

रोहतक: प्रेशर वॉल्व खोलना भूला मजदूर, दो मिनट बाद फट गई भट्ठी, 1 झुलसा - rohtak factory boiler blast

रोहतक में एक सर्जिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया है. मजदूर का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

rohtak factory boiler blast
rohtak factory boiler blast
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:49 PM IST

रोहतक: जींद रोड पर टिटौली गांव में पुलिस चौकी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर एक सर्जिकल उपकरण बनाने की फैक्ट्री में रात करीब ढाई बजे हादसा हो गया. फैक्ट्री में भट्ठी फटने से एक मजदूर झुलस गया. उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार मजदूर 100 फीसदी तक झुलसा है और उसकी हालत गंभीर है.

प्रेशर वॉल्व खोलना भूला मजदूर, दो मिनट बाद फट गई भट्ठी, 1 झुलसा

हालांकि, फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि बॉयलर मजदूर की लापवाही से फटा है. बॉयलर फटने के बाद जिस तरह के हालात फैक्ट्री में दिखाई दे रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा ब्लास्ट हुआ होगा. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'ना कस्सी चली, ना सड़क बनी और ना दिया रोजगार, सरपंच खा गया पूरे 40 लाख'

फैक्ट्री के स्टाफ में काम करने वाले दीपक ने बताया कि मजदूर बॉयलर की प्रेशर वॉल्व खोलना भूल गया. जिसकी वजह से प्रेशर इतना बढ़ गया कि ब्लास्ट हो गया और उसमें रोहित नाम का मजदूर झुलस गया, जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा है. साथ ही दीपक ने कहा कि सेफ्टी में सुरक्षा को लेकर के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाता है, लेकिन अचानक हुए हादसे में क्या किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कुछ घंटे पहले हुई बाप की हत्या, पेशी पर आए गैंगस्टर बेटे को पुलिसकर्मी ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना

रोहतक: जींद रोड पर टिटौली गांव में पुलिस चौकी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर एक सर्जिकल उपकरण बनाने की फैक्ट्री में रात करीब ढाई बजे हादसा हो गया. फैक्ट्री में भट्ठी फटने से एक मजदूर झुलस गया. उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार मजदूर 100 फीसदी तक झुलसा है और उसकी हालत गंभीर है.

प्रेशर वॉल्व खोलना भूला मजदूर, दो मिनट बाद फट गई भट्ठी, 1 झुलसा

हालांकि, फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि बॉयलर मजदूर की लापवाही से फटा है. बॉयलर फटने के बाद जिस तरह के हालात फैक्ट्री में दिखाई दे रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा ब्लास्ट हुआ होगा. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'ना कस्सी चली, ना सड़क बनी और ना दिया रोजगार, सरपंच खा गया पूरे 40 लाख'

फैक्ट्री के स्टाफ में काम करने वाले दीपक ने बताया कि मजदूर बॉयलर की प्रेशर वॉल्व खोलना भूल गया. जिसकी वजह से प्रेशर इतना बढ़ गया कि ब्लास्ट हो गया और उसमें रोहित नाम का मजदूर झुलस गया, जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा है. साथ ही दीपक ने कहा कि सेफ्टी में सुरक्षा को लेकर के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाता है, लेकिन अचानक हुए हादसे में क्या किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कुछ घंटे पहले हुई बाप की हत्या, पेशी पर आए गैंगस्टर बेटे को पुलिसकर्मी ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.