ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब, जानिए क्या है माजरा - etv bharat haryana news

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का ट्विटर अकाउंट हैक होने के 2 सप्ताह बाद भी अब तक ब्लू टिक वापस नहीं आया है.

Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 6:05 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का ट्विटर अकाउंट हैक होने के 2 सप्ताह बाद भी अब तक ब्लू टिक वापस नहीं आया है. जबकि हैक होने से पहले हुड्डा के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक था. ब्लू टिक वैरीफाइड अकाउंट पर ही आता है. गौरतलब है कि करीब 2 सप्ताह पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ट्विटर अकाउंट हैक (Bhupinder Singh Hooda twitter hack) कर लिया गया था.

हुड्डा के प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की गई थी. उनके ट्विटर अकाउंट के साथ आई लव अलबेक लिखा गया था. जबकि अकाउंट हैक होने से एक दिन पहले हुड्डा ने अंतिम ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, लेकिन अगले दिन सुबह यह अकाउंट हैक हो गया. जिसके बाद पूर्व सीएम हुड्डा की सोशल मीडिया का काम देख रही टीम ने इस बारे में ट्विटर को सूचित कर दिया था. बाद में यह अकाउंट रिकवर हो गया.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब

ये भी पढ़ें- 75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने उपमुख्यमंत्री को लिया निशाने पर

हालांकि अकाउंट रिकवर होने के कई दिन बाद भी अब तक दोबारा ब्लू टिक नहीं आया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया इंचार्ज का कहना है कि इस बारे में ट्विटर को तमाम जानकारी दे दी है, लेकिन दोबारा से ब्लू टिक नहीं आया है. बता दें कि, ट्विटर पर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 302 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे 329 लोगों को फॉलो करते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का ट्विटर अकाउंट हैक होने के 2 सप्ताह बाद भी अब तक ब्लू टिक वापस नहीं आया है. जबकि हैक होने से पहले हुड्डा के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक था. ब्लू टिक वैरीफाइड अकाउंट पर ही आता है. गौरतलब है कि करीब 2 सप्ताह पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ट्विटर अकाउंट हैक (Bhupinder Singh Hooda twitter hack) कर लिया गया था.

हुड्डा के प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की गई थी. उनके ट्विटर अकाउंट के साथ आई लव अलबेक लिखा गया था. जबकि अकाउंट हैक होने से एक दिन पहले हुड्डा ने अंतिम ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, लेकिन अगले दिन सुबह यह अकाउंट हैक हो गया. जिसके बाद पूर्व सीएम हुड्डा की सोशल मीडिया का काम देख रही टीम ने इस बारे में ट्विटर को सूचित कर दिया था. बाद में यह अकाउंट रिकवर हो गया.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब

ये भी पढ़ें- 75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने उपमुख्यमंत्री को लिया निशाने पर

हालांकि अकाउंट रिकवर होने के कई दिन बाद भी अब तक दोबारा ब्लू टिक नहीं आया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया इंचार्ज का कहना है कि इस बारे में ट्विटर को तमाम जानकारी दे दी है, लेकिन दोबारा से ब्लू टिक नहीं आया है. बता दें कि, ट्विटर पर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 302 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे 329 लोगों को फॉलो करते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.