रोहतक: शहर में झज्जर चुंगी के पास बुधवार सुबह पानी की डिग्गी में एक युवक का शव मिला है. मृतक युवक के पैर बंधे हुए थे. पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को पानी में फेंका गया है. पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका दिया. पुलिस टीम इस हत्या की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नजदीक की एक कॉलोनी का व्यक्ति घूमने के लिए झज्जर चुंगी के नजदीक आया था. उसने यहां पानी की डिग्गी में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा. इस पर व्यक्ति ने इसकी सूचना रोहतक पुलिस को दी. इस पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए एसएफएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया. पुलिस टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला.
मृतक युवक के दोनों पैरे बंधे हुए थे. पानी के अंदर युवक का शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से मृतक के बारे में जानकारी हासिल की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. काफी छानबीन के बाद पुलिस जांच में मृतक युवक की पहचान राजीव नगर निवासी भारत के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर पुलिस को चोट के निशान मिले हैं. रोहतक पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है.
पढ़ें: लूट का विरोध कर रहे एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित किया है. इस पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मर्डर की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भारत 2 दिन से घर से लापता था. परिजनों ने भारत की हत्या को लेकर किसी भी व्यक्ति पर शक नहीं जताया है. रोहतक पुलिस को आशंका है कि युवक की पहले हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के उद्देश्य से दोनों पैर बांधकर उसके शव को पानी में फेंक दिया गया.