रोहतक: जिले के खरावड़ गांव में देर रात एक मकान के बाहर जोरदार बम धमाका हो गया. बम धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस पड़ोस के लोग के डर गए. इस बम धमाके के जरिए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई.
घर के बाहर हुआ जोरदार बम धमाका
बता दें कि घर में एक छोटा सा बम नुमा चीज बना कर उसके साथ एक पर्ची में 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए घर के अंदर फेंक दिया गया. पर्ची में धमकी दी गई कि अगर 8 सितंबर तक 20 लाख रुपये नहीं दिए तो पूरे घर को उड़ा देंगे. घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की.
मांगे 20 लाख रुपये
खरावड़ गांव का रहने वाला अमित एक प्राइवेट पीएसओ का काम करता है. देर रात उसके घर के पास एक बम का धमाका हुआ. जिसके चलते पूरा घर हिल गया और आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया. अमित ने जब बाहर आकर देखा तो गेट के पास एक छोटी सी बम नुमा चीज भी पड़ी हुई थी और उसके साथ एक पर्ची लपेटी गई थी.
नहीं दिया पैसे तो उड़ा देंगे घर
उस पर्ची पर लिखा था कि अगर 8 सितंबर को आईएमटी में बलियाना गांव के पास बने पुल के नीचे लाल रंग के बैग में 20 लाख रुपये लेकर नहीं पहुंचे तो पूरे घर को बम से उड़ा दिया जाएगा और ये भी कहा कि ये धमाका एक नमूना है. अमित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. अमित ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इस घटना के बाद से उसके परिवार व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- रोहतक: कुएं में मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जांच अधिकारी राजीव का कहना है इस मामले में वह जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल रंगदारी मांगने वाली पर्ची को भी कब्जे में ले लिया गया है.