नई दिल्ली/रोहतक: भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने बुधवार को लोकसभा (Arvind Sharma in Lok Sabha) में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को लेकर टीम गठित करने की मांग की. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के मामले को लेकर अलग-अलग माध्यम से जानकारी सामने आ रही हैं. तथ्यों की जांच के लिए उच्च स्तरीय आयोग गठित किया जाए और जांच भी सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश के कराई जाए, जिससे देश के सामने पूरे मामले का पर्दापाश हो सके.
बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि अतीत में जम्मू-कश्मीर के पंडितों और अन्य लोगों के साथ जो हुआ, उसकी वास्तविकता जानने के लिए उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववादी ताकतों द्वारा देश को तोड़ने के लिए षड्यंत्रों को रचा था. इसकी तथ्यात्मक आधिकारिक जांच कराई जाना चाहिए. अरविंद शर्मा ने कहा कि अब हम अलग-अलग माध्यम से देख रहे हैं कि कश्मीरी पंडितों, गुर्जरों और अन्य लोगों के साथ क्या अन्याय हुआ था.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म The Kashmir Files, चार महीनों तक नहीं लगेगा UTGST
उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह है कि उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोग बनाया जाए ताकि पता चल सके कि वास्तव में क्या हुआ था. देश की अखंडता को बनाने के लिए कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने जैसा महत्वपूर्ण फैसला भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा ही लिया गया है. इसके लिए अन्य दलों की सरकारों ने कभी कोशिश तक नहीं की, लेकिन भाजपा के दृढ़ संकल्प कारण ये संभव हो सका है. किसी को भी हक नहीं है कि वह हमारे महान भारत देश की अखंडता और संप्रुभता को तोड़ने की कोशिश करे. अरविंद शर्मा ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर से हिंदुओं का पलायन एक दुखद विभीषिका रही है. इस फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने कश्मीर की सच्चाई सामने आ रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP