ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने मजदूरों के पलायन का ठीकरा कंपनी मालिकों पर फोड़ा

भाजपा सांसद ने मजदूरों के पलायन को लेकर फैक्ट्री और कंपनी मालिकों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही सरकार की ओर से किए गए इंतजाम को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:52 PM IST

bjp mp arvind sharma reaction on labour migration
bjp mp arvind sharma reaction on labour migration

रोहतक: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा केंद्र सरकार की 1 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए रोहतक आए. यहां मीडिया से बात करते हुए अरविंद शर्मा ने मजदूरों के पलायन का ठीकरा कंपनी और फैक्ट्री मालिकों के ऊपर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहला लॉकडाउन लगते ही कहा था कि जो जहां है, वहीं रहे. उनका ख्याल कंपनी मालिक रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस एंप्लॉयर की ओर से मजदूरों का ध्यान नहीं रखा गया.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर अप्रैल, मई और जून साल के 3 महीनों में अक्सर अपने घरों की ओर जाते हैं. ये प्रवासी मजदूर अपने परिजनों से मिलने, गांव में अपने खेत संभालने आदि के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूर में थोड़ी जल्दबाजी जरूर हो गई, लेकिन सरकार ने मजदूरों के लिए इंतजाम ककरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बीजेपी सांसद ने मजदूर के पलायन का ठीकरा कंपनी मालिकों पर फोड़ा

ये भी पढ़ें:-सोनाली फोगाट मामले में बोले सीएम मनोहर लाल- दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक या दो कार्यकर्ता ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर जाएंगे, लेकिन लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष शुरू से ही लॉकडाउन के खिलाफ है, लेकिन सरकार ने समय पर देश में लॉकडाउन लगाया और संक्रमण को फैलने से रोका है.

रोहतक: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा केंद्र सरकार की 1 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए रोहतक आए. यहां मीडिया से बात करते हुए अरविंद शर्मा ने मजदूरों के पलायन का ठीकरा कंपनी और फैक्ट्री मालिकों के ऊपर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहला लॉकडाउन लगते ही कहा था कि जो जहां है, वहीं रहे. उनका ख्याल कंपनी मालिक रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस एंप्लॉयर की ओर से मजदूरों का ध्यान नहीं रखा गया.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर अप्रैल, मई और जून साल के 3 महीनों में अक्सर अपने घरों की ओर जाते हैं. ये प्रवासी मजदूर अपने परिजनों से मिलने, गांव में अपने खेत संभालने आदि के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूर में थोड़ी जल्दबाजी जरूर हो गई, लेकिन सरकार ने मजदूरों के लिए इंतजाम ककरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बीजेपी सांसद ने मजदूर के पलायन का ठीकरा कंपनी मालिकों पर फोड़ा

ये भी पढ़ें:-सोनाली फोगाट मामले में बोले सीएम मनोहर लाल- दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक या दो कार्यकर्ता ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर जाएंगे, लेकिन लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष शुरू से ही लॉकडाउन के खिलाफ है, लेकिन सरकार ने समय पर देश में लॉकडाउन लगाया और संक्रमण को फैलने से रोका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.