ETV Bharat / state

कैथल में 23 अप्रैल को सरकार मनाएगी धन्ना जाट की जयंती, जानें बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर क्या बोले बराला - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

शनिवार को बीजेपी नेता सुभाष बराला जाट भवन रोहतक में भगत धन्ना जाट की जयंती को लेकर खाप व जाट समाज के लोगों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है.

BJP leader Subhash Barala in Rohtak
कैथल में 23 अप्रैल को बीजेपी मनाएगी धन्ना जाट की जयंती
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:04 PM IST

रोहतक: हरियाणा में इन दिनों राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार सियासी बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. शनिवार को रोहतक पहुंचे बीजेपी नेता सुभाष बराला ने जेजेपी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में घर जैसी तकरार होती है. ये दो पार्टियों का गठबंधन है, किसी एक व्यक्ति का नहीं और इस तरह की तकरार तो घर मे रहने वाले व्यक्तियों के बीच भी हो जाती है.

उन्होंने कहा कि गठबंधन में गड़बड़ी नहीं है. टोहाना हल्के में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सुभाष बराला ने देवेंद्र बबली का नाम लिए बिना कहा, टोहाना में मुख्यमंत्री व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल को लेकर बराला ने कहा कि सरकार खराब फसल की गिरदावरी करवा रही है. किसानों की खराब हुई फसल के एक-एक दाने की भरपाई की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन में किसानों की जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण किया जाता था और उन्हें सस्ते भाव में खरीद कर महंगे भाव में कंपनियों को बेचा जाता था. सुभाष बराला आज रोहतक के जाट भवन में 23 अप्रैल को कैथल में धन्ना जाट की जयंती समारोह में जाट समाज के लोगों व खाप नेताओं को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे.

जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही भाजपा पार्टी अब जाटों को मनाने में लगी हुई है. क्योंकि भाजपा पार्टी अमृत महोत्सव के तहत महापुरुषों की जयंती मना रही है. तो इसी कड़ी में 23 अप्रैल को कैथल में धन्ना जाट की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खाप नेताओं सहित तमाम जाट समाज के लोग एकत्रित होंगे.

रोहतक के जाट भवन में जाट समाज व खाप नेताओं के साथ मीटिंग कर धन्ना जाट की जयंती कार्यक्रम का न्योता देने पहुंचे बीजेपी नेता सुभाष बराला का कहना है की हमारा जेजेपी के साथ गठबंधन चुनाव के बाद का है. हमारा कोई मनमुटाव नहीं है. यह दो पार्टियों के बीच गठबंधन है और रहेगा. कभी एक पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच भी अलग-अलग बात होती रहती है. इस तरह की सामान्य बातों का कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ें: फिल्म 'रेड' की तरह फरीदाबाद में छापेमारी, स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस में दीवारों के अंदर मिले करोड़ों रुपए

वहीं, सुभाष बराला ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अगर पार्टी चाहती है, तो वह चुनाव लड़ेंगे क्योंकि पार्टी का फैसला सबसे ऊपर है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा की हुड्डा के पास कहने को कुछ नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन में किसानों को भय दिखा कर जमीन अधिकृत करने का काम किया था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की दिल्ली से पंचकूला तक जमीन सस्ते भाव मे खरीदने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पद जितने भी तरीके थे सब अजमा कर देख लिए हैं. लेकिन हरियाणा की जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिसार में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट

वहीं, बे मौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसल को लेकर कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है और सरकार खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा देगी. ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. एक हफ्ते बाद भी मंडियों में गेहूं की सरकारी एजेंसी गेहूं की खरीद नहीं किए जाने पर कहा कि गेहूं की फसल में नमी के कारण एजेंसी फसल नहीं खरीद पा रही है, क्योंकि नमी वाला गेहूं खरीदा जाएगा तो वह खराब हो जायेगा.

रोहतक: हरियाणा में इन दिनों राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार सियासी बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. शनिवार को रोहतक पहुंचे बीजेपी नेता सुभाष बराला ने जेजेपी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में घर जैसी तकरार होती है. ये दो पार्टियों का गठबंधन है, किसी एक व्यक्ति का नहीं और इस तरह की तकरार तो घर मे रहने वाले व्यक्तियों के बीच भी हो जाती है.

उन्होंने कहा कि गठबंधन में गड़बड़ी नहीं है. टोहाना हल्के में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सुभाष बराला ने देवेंद्र बबली का नाम लिए बिना कहा, टोहाना में मुख्यमंत्री व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल को लेकर बराला ने कहा कि सरकार खराब फसल की गिरदावरी करवा रही है. किसानों की खराब हुई फसल के एक-एक दाने की भरपाई की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन में किसानों की जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण किया जाता था और उन्हें सस्ते भाव में खरीद कर महंगे भाव में कंपनियों को बेचा जाता था. सुभाष बराला आज रोहतक के जाट भवन में 23 अप्रैल को कैथल में धन्ना जाट की जयंती समारोह में जाट समाज के लोगों व खाप नेताओं को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे.

जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही भाजपा पार्टी अब जाटों को मनाने में लगी हुई है. क्योंकि भाजपा पार्टी अमृत महोत्सव के तहत महापुरुषों की जयंती मना रही है. तो इसी कड़ी में 23 अप्रैल को कैथल में धन्ना जाट की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खाप नेताओं सहित तमाम जाट समाज के लोग एकत्रित होंगे.

रोहतक के जाट भवन में जाट समाज व खाप नेताओं के साथ मीटिंग कर धन्ना जाट की जयंती कार्यक्रम का न्योता देने पहुंचे बीजेपी नेता सुभाष बराला का कहना है की हमारा जेजेपी के साथ गठबंधन चुनाव के बाद का है. हमारा कोई मनमुटाव नहीं है. यह दो पार्टियों के बीच गठबंधन है और रहेगा. कभी एक पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच भी अलग-अलग बात होती रहती है. इस तरह की सामान्य बातों का कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ें: फिल्म 'रेड' की तरह फरीदाबाद में छापेमारी, स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस में दीवारों के अंदर मिले करोड़ों रुपए

वहीं, सुभाष बराला ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अगर पार्टी चाहती है, तो वह चुनाव लड़ेंगे क्योंकि पार्टी का फैसला सबसे ऊपर है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा की हुड्डा के पास कहने को कुछ नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन में किसानों को भय दिखा कर जमीन अधिकृत करने का काम किया था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की दिल्ली से पंचकूला तक जमीन सस्ते भाव मे खरीदने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पद जितने भी तरीके थे सब अजमा कर देख लिए हैं. लेकिन हरियाणा की जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिसार में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट

वहीं, बे मौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसल को लेकर कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है और सरकार खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा देगी. ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. एक हफ्ते बाद भी मंडियों में गेहूं की सरकारी एजेंसी गेहूं की खरीद नहीं किए जाने पर कहा कि गेहूं की फसल में नमी के कारण एजेंसी फसल नहीं खरीद पा रही है, क्योंकि नमी वाला गेहूं खरीदा जाएगा तो वह खराब हो जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.