रोहतक: सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (ram rahim) के अनुयायी रविवार को शहर के ओल्ड आईटीआई मैदान में एकजुट हुए. दरअसल ये अनुयायी डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित 'नाम चर्चा' के कार्यक्रम (Naam Charcha Shah Mastana birthday) में भाग लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम में अनुयायियों ने मानवता की भलाई के लिए संकल्प लिया. साथ ही जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए.
इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी नाम चर्चा में शामिल हुए. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता संदीप इंसां ने गुरमीत राम रहीम को जल्द ही हाईकोर्ट से राहत मिलने और जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई.
ये भी पढ़ें- रंजीत मर्डर केस: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पांच हत्या के दोषी करार
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 25 अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं. उसे 2 साध्वियों से यौन शोषण में 10-10 साल, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP