रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सारे अपराधी हरियाणा छोड़कर भाग गए थे, लेकिन अब दोबारा से सभी अपराधी हरियाणा में वापस आ गए हैं.
निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपी तौसीफ का कांग्रेस नेता आफताब अहमद का भतीजा होने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई भी अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता है बल्कि अपराधी की ना कोई जात होती है और ना ही कोई धर्म. अपराधी सिर्फ और सिर्फ अपराधी होता है, जिसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपी का कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़िए: हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर चार बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल
वहीं बरोदा उपचुनाव पर हुड्डा ने कहा कि एक चुनाव भी राजनीति की दिशा और दशा बदल सकता है. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव आने वाले वक्त में हरियाणा की राजनीति के समीकरण बदल देगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले महम में उपचुनाव हुए थे, जिसके बाद सरकार पलट गई थी जबकि बीजेपी के तो मात्र 40 विधायक ही हैं, इसलिए बरोदा विधानसभा की सीट जीतने के बाद बीजेपी की सरकार गिर जाएगी.