रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को रोहतक में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई. ओल्ड आईटीआई मैदान रोहतक स्थित मदन लाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में दोनों पिता-पुत्र ने समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई. हालांकि इस कार्यक्रम का आयोजन रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने किया था. इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर जमकर प्रचार प्रसार किया गया था. इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी शिरकत की.
दरअसल, इसी स्थान पर पिछले रविवार को पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने पन्ना सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया था. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है और न उन्हें एमएसपी और मुआवजा मिल रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि मंडी में किसान खरीद का इंतजार कर रहे हैं वहीं खेत में गिरदावरी कराए जाने की बाट देख रहे हैं.
पढ़ें : विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं, गठबंधन से इनकार नहीं, हमने बीजेपी से भी किया था गठबंधन- ओपी चौटाला
उन्होंने एक बार फिर सरकार से मंडियों में सुचारू रूप से गेहूं की खरीद करने और बारिश से हुए खराबे का जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई. मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है लेकिन उस रफ्तार से खरीद नहीं हो रही है और ना ही तेजी से उठान हो रहा है. इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी अभी तक शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गिरदावरी में देरी होने के कारण किसान मजबूरी में फसल भी नहीं काट पा रहे हैं.
उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सरकार जानबूझकर देरी कर रही है, जिसके कारण उसे प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं देना पड़े. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार की कुनीतियों से आज किसान ही नहीं बल्कि हर वर्ग त्रस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है.
पढ़ें : किसानों को छोटे दाने और लस्टर लॉस से पूरी छूट देकर एक-एक दाना खरीदे सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
उन्होंने दावा किया कि सोनीपत में डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर हुई रैली में उमड़ी भीड़ कांग्रेस के प्रति जनता के बढ़ते रुझान को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है. इसलिए जनता एक बार फिर हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन देखना चाहती है और इसलिए इस बार जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है.