रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है. जमीनी मुद्दों से हटकर अब हरियाणा का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों की तरफ बढ़ रहा है. हरियाणा में अनुच्छेद 370 की एंट्री करवाई है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने. उन्होंने अपनी महम (रोहतक) की रैली में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अनुच्छेद 370 को लेकर अपनी रुख स्पष्ट करे.
370 का समर्थन या विरोध कोई मायने नहीं रखता- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अमित शाह के इस बयान पर अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें जवाब दिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अनुच्छेद 370 का कानूनी रूप से हटा दिया गया है. इसका समर्थन और विरोध अब कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने ये भी कहा कि अमित शाह मेरे स्टैंड से वाकिफ हैं. बता दें कि कुछ ही दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी लाइन के अगल होकर 370 हटने का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने अमित शाह की रैली पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी में पड़ गई है फूट
हुड्डा ने किया शाह का समर्थन
भूपेंद्र सिंह हुड्डा अमित शाह के देश का विरोध करने वालों को जेल भेजने के बयान का समर्थन करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जो भी देश का विरोध करता है, उनको जेल जाना ही चाहिए. जहां तक राहुल गांधी पर विरोधियों के समर्थन का आरोप है वो बिल्कुल निराधार है.
उन्होंने कहा कि वो स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं और देश का विरोध करने वालों के खिलाफ हैं, उन्होंने कहा कि मुझ पर जिस तरह से अमित शाह कटाक्ष कर रहे हैं उससे ये साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बन रही है, क्योंकि कटाक्ष उसी पर किए जाते हैं जो सत्ता में आता हुआ दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे