रोहतक: कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने भी चारों ओर के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. ऐसे में किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें सामने रही हैं. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों और सरकार से शांति बनाए रखने की अपील की है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से किसान और सरकार आमने-सामने हैं ऐसे में किसान और सरकार दोनों को संयम रखने की जरूरत है. हर बात का समाधान बातचीत से ही निकलता है और सरकार को चाहिए कि वो किसानों को संतुष्ट करें.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रायोजित किसान आंदोलन, कैप्टन अमरिंदर भी दे रहे हैं हवा: ओपी धनखड़
साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कानून में एमएसपी को लेकर प्रावधान किया जाना चाहिए कि अगर कोई भी एमएसपी से नीचे फसल खरीदेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. जहां तक किसानों के ऊपर लाठी और वाटर कैनन का प्रयोग है उसकी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निंदा की है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वाटर कैनन का इस्तेमाल कर बीमारी को बढ़ावा देने वाली बात है. किसानों की आवाज दबाने की बजाय सरकार उनसे बातचीत कर समाधान निकाले. सरकार को भी प्रदेश का माहौल बिगड़ने नहीं देना चाहिए और वहीं किसान भी संयम से काम लें और प्रदेश का माहौल ना बिगड़ने दें.