रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक मंच पर दिखाई दिए. मौका था रोहतक में अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्थनाथ मठ में मूर्ति स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का. जिस समय हुड्डा पिता-पुत्र समारोह में पहुंचे तब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद थे.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने योगी आदित्यनाथ को नमस्कार किया. बाद में उन्होंने मठ के गद्दीनशीन महंत बाबा बालकनाथ से मुलाकात की. भूपेंद्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा ने महंत बाबा बालकनाथ का चादराभिषेक कर उन्हें सम्मानित किया. हुड्डा ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय के संत- महात्माओं ने सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ये मठ प्राचीन काल से ही आस्था का प्रतीक रहा है.
-
आज श्री बाबा मस्तनाथ मठ, रोहतक में ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ जी योगी के आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ जी योगी ने आम जन की सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर जनसेवा के नये… pic.twitter.com/76SDmwKkuL
">आज श्री बाबा मस्तनाथ मठ, रोहतक में ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ जी योगी के आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 12, 2023
ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ जी योगी ने आम जन की सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर जनसेवा के नये… pic.twitter.com/76SDmwKkuLआज श्री बाबा मस्तनाथ मठ, रोहतक में ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ जी योगी के आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 12, 2023
ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ जी योगी ने आम जन की सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर जनसेवा के नये… pic.twitter.com/76SDmwKkuL
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मस्तनाथ मठ ने इलाके के लोगों की काफी सेवा की है और आज भी कर रहा है. मठ के द्वारा नेत्र अस्पताल संचालित किया जाता है, जिसमें प्रदेश भर से आने वाले लोगों को निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि आज भी मठ में ये परम्परा है कि भोजन तैयार होने के बाद मठ के द्वार पर साधु खड़ा होकर आवाज लगाता है कि यदि कोई भूखा हो तो भोजन कर ले.
गौरतलब है कि रोहतक अस्थल मठ के गद्दीनशीन महंत बालकनाथ बीजेपी के नेता भी हैं और इस समय राजस्थान की अलवर सीट से सांसद भी हैं. बीजेपी ने उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव का टिकट भी दिया है. रोहतक में स्थित बाबा मस्तनाथ मठ से बहुत बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. बुधवार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं.
-
महंत श्री चाँदनाथ योगी जी ने देश भर में 'विधेयम् जन सेवनम्' के भाव को पहुँचाने का कार्य किया। समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। चाँदनाथ योगी जी की सीख और उनकी सकारात्मकता को आज भी महसूस किया जा सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज… pic.twitter.com/8eml5meZnp
">महंत श्री चाँदनाथ योगी जी ने देश भर में 'विधेयम् जन सेवनम्' के भाव को पहुँचाने का कार्य किया। समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। चाँदनाथ योगी जी की सीख और उनकी सकारात्मकता को आज भी महसूस किया जा सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
आज… pic.twitter.com/8eml5meZnpमहंत श्री चाँदनाथ योगी जी ने देश भर में 'विधेयम् जन सेवनम्' के भाव को पहुँचाने का कार्य किया। समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। चाँदनाथ योगी जी की सीख और उनकी सकारात्मकता को आज भी महसूस किया जा सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
आज… pic.twitter.com/8eml5meZnp