ETV Bharat / state

Rohtak News: रोहतक में नहर टूटने से 150 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, एक किसान की हुई मौत

रोहतक में नहर टूटने से खेत में जलभराव हो (Canal broken in Rohtak) गया. पानी का प्रवाह काफी तेज होने की वजह से फसलों को बचाते समय एक किसान की मौत हो गई. बता दें कि नहर टूटने से सारा पानी खेतों में भर गया है जिससे किसानों की 150 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है.

Submerged crops in Rohtak
रोहतक में नहर टूटने से खेत में जलभराव
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 11:26 AM IST

रोहतक: शुक्रवार सुबह रोहतक के मायना गांव में भालौठ सब ब्रांच नहर टूट गई. जिससे आसपास के क्षेत्रों में खेतों में खड़ी करीब 150 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो (Submerged crops in Rohtak) गई. वहीं, नहर के पानी से अपने खेत को बचाने गए एक किसान की मौत हो गई. किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया गया है. वहीं किसानों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से की है.


दरअसल, मायना गांव से होकर गुजर रही भालौठ सब ब्रांच नहर करीब 20 फुट तक टूट गई. इस वजह से आसपास के खेतों में नहर का पानी भर गया. सूचना मिलने पर किसान अपने खेतों में पहुंचे. 58 वर्षीय भूपसिंह अपने खेत में काम कर रहा था. वह पानी को रोकने के लिए खेत की बाउंड्री पर मिट्टी लगा रहा था. अचानक ही वह मुंह के बल पानी में गिर (Canal broken in Rohtak) गया.

Submerged crops in Rohtak
रोहतक में किसान की मौत

थोड़ी दूर दूसरे खेत में काम कर रहा उसका चचेरा भाई सोनू दौड़ कर आया और भूपसिंह को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया है. भूपसिंह की 2 बेटी व एक बेटा है. वह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. इस हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में शीतलहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

वहीं मायना गांव में नहर टूटने से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल पानी में डूब गई (Bhaloth sub branch canal Rohtak) है. काफी क्षेत्र में पानी भर गया है. किसानों ने खुद ही अपने स्तर पर पानी को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. हालांकि शाम के समय सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसानों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत प्रभाव से खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए.

Submerged crops in Rohtak
रोहतक में नहर टूटने से खेत में जलभराव

वहीं किसानों का यह भी कहना है कि नहर के पानी में फसलों के डूबने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. सरकार से अनुरोध है कि नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए.

रोहतक: शुक्रवार सुबह रोहतक के मायना गांव में भालौठ सब ब्रांच नहर टूट गई. जिससे आसपास के क्षेत्रों में खेतों में खड़ी करीब 150 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो (Submerged crops in Rohtak) गई. वहीं, नहर के पानी से अपने खेत को बचाने गए एक किसान की मौत हो गई. किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया गया है. वहीं किसानों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से की है.


दरअसल, मायना गांव से होकर गुजर रही भालौठ सब ब्रांच नहर करीब 20 फुट तक टूट गई. इस वजह से आसपास के खेतों में नहर का पानी भर गया. सूचना मिलने पर किसान अपने खेतों में पहुंचे. 58 वर्षीय भूपसिंह अपने खेत में काम कर रहा था. वह पानी को रोकने के लिए खेत की बाउंड्री पर मिट्टी लगा रहा था. अचानक ही वह मुंह के बल पानी में गिर (Canal broken in Rohtak) गया.

Submerged crops in Rohtak
रोहतक में किसान की मौत

थोड़ी दूर दूसरे खेत में काम कर रहा उसका चचेरा भाई सोनू दौड़ कर आया और भूपसिंह को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया है. भूपसिंह की 2 बेटी व एक बेटा है. वह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. इस हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में शीतलहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

वहीं मायना गांव में नहर टूटने से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल पानी में डूब गई (Bhaloth sub branch canal Rohtak) है. काफी क्षेत्र में पानी भर गया है. किसानों ने खुद ही अपने स्तर पर पानी को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. हालांकि शाम के समय सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसानों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत प्रभाव से खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए.

Submerged crops in Rohtak
रोहतक में नहर टूटने से खेत में जलभराव

वहीं किसानों का यह भी कहना है कि नहर के पानी में फसलों के डूबने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. सरकार से अनुरोध है कि नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.