रोहतक: हरियाणा के कई जिलों में पिछले कई दिनों से शुगर मिल के किसान लगातार धरना प्रदर्शन (sugar mil farmers protest in haryana) कर रहे हैं. किसानों ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चो खोल दिया है. रोहतक भाली आनंदपुर शुगर मिल (Bhali Anandpur Sugar Mill in Rohtak) के बाहर रविवार को किसान पंचायत हुई. इस पंचायत में गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर मंथन किया गया. साथ ही प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर जल्द ही गन्ने का रेट को नहीं बढाया गया तो किसान सड़कों पर (Rohtak farmers Protest) उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
प्रदेश की शुगर मिलों के बाहर गन्ने के रेट की बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से धरना चल रहा है. रविवार को गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) और अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले पंचायत हुई. किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रीत सिंह ने कहा कि एक साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाये गए. पंजाब में गन्ने का रेट 380 रूपए प्रति क्विंटल है जबकि हरियाणा में 362 रूपए प्रति क्विंटल है. उन्होंने कहा कि किसान की खेती महंगी हो गई. जिसके कारण खेती घाटे का सौदा बन गई है. (Bhali Anandpur Sugar Mill)
ये भी पढ़ें: यमुनानगर सरस्वती शुगर मिल में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, एक की तबीयत बिगड़ी
गन्ने में लागत ज्यादा होती है और दाम कम होते हैं. किसान को उसकी गन्ने की फसल का उचित दाम मिले ताकि उसकी लागत तो पूरी हो जाए. इसलिए सरकार से मांग की गई है कि गन्ने का रेट कम से कम 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए. किसान नेता अनूप सिंह मातनहेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि गन्ने के रेट बढाने का कोई विचार नहीं है. बल्कि शुगर मिलों के घाटे के बारे में विचार किया (Bhali Anandpur Sugar Mill in Rohtak) जा रहा है. इस वजह से किसान नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आहृान पर किसान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- मेरे लिए भारत जोड़ो यात्रा एक तपस्या, किसानों का कर्ज हो माफ