रोहतक: कुछ दिन पहले बहादुरगढ़ के कंटेनमेंट जोन से रोहतक पीजीआई में भर्ती हुई गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वच्छ बेटी को जन्म दिया था. पीजीआई ने नवजात का दूसरा कोरोना टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद पीजीआई प्रशासन ने फैसला लिया कि नवजात को उसकी मौसी को सौंप दिया जाएगा, ताकि बच्ची की देखभाल हो सके.
पीजीआईएमएस के नियोनेटल विभाग ने बताया कि बहादुरगढ़ की कोरोना पॉजिटिव महिला की नवजात बेटी की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट निगिटिव आई है. अब अगले एक सप्ताह बच्ची की देखभाल उसकी मौसी करेगी. नियोनेटल विभाग के हेड डॉ. जगजीत दलाल ने बताया कि बच्ची को डिस्चार्ज करने से पहले उसकी मां से पूछा गया था.
इस पर उसने बहन को अपनी बेटी सौंपने की बात कही थी. क्योंकि उसके पति पहले से ही होम क्वारंटआइन में हैं. महिला की अभी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है, इसलिए उसने बेटी को संक्रमण से बचाने के लिए मौसी को देने की बात कही है. गौरतलब है कि डॉक्टरों ने कहा कि नवजात बच्ची बिल्कुल ठीक है, वो एक सप्ताह गाय के दूध और सप्लीमेंट पर रहेगी.
ये भी जानें-गुरुग्राम में बनाए गए 45 नए कंटेनमेंट जोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बच्ची को ले जाने वालों को बता दिया है कि वे हाइजिन का ध्यान रखेंगे. बच्ची को ले जाने वाली महिला का पहचान पत्र हमने ले लिया है. इसके अलावा हमारी टीम भी बच्ची का पूरा ध्यान रखेगी.