रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट पार्टी पर भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि नेताओं की गर्दन की रोड़ और मरोड़ का इलाज करना शुरू कर दिया है.
हरियाणा में पुत्र मोह में कांग्रेस का नाश
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के सामने है, हरियाणा में कांग्रेस का नाश पुत्र मोह में हुआ है. वहीं महाभारत से तुलना करते हुए कहा कि महाभारत में धृतराष्ट्र ने पुत्र मोह में महाभारत करवा थी और हरियाणा कांग्रेस में महाभारत उसी पुत्र मोह में हुई है.
5 साल का काम नहीं 14 दिन की चौधर दिखी
वहीं तंवर ने कहा कि कांग्रेस का नाश करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. अभी उनका किसी भी पार्टी में जाने का मन नहीं है. उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात एक होकर काम किया था, लेकिन उनका पांच साल का संघर्ष नहीं दिखा, बल्कि 14 दिन की चौधर देखी गई.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा के रण में पीएम मोदी की एंट्रीः 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में रैली
तंवर का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर छाए हुए हैं. अशोक तंवर ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे.