रोहतक: सेना भर्ती कार्यालय द्वारा प्रदेश के 4 जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत के युवाओं के लिए 10 से 20 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में होगा.
सोल्जर जीडी, सोल्जर लिपिक, स्टोर कीपर, सोल्जर ट्रेड्समैन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं. अब तक करीब 23 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. आवेदकों को एडमिट कार्ड में दी तारीख के अनुसार सुबह 3:30 बजे से प्रवेश लेना होगा.
8 घंटे होती है प्रैक्टिस
राजीव गांधी खेल परिसर में हाेने वाली सेना भर्ती रैली के पहले चरण में युवाओं का फिजिकल होगा. 1600 मीटर दौड़ पूरा करने में युवाओं को परेशानी न आए, इसके लिए स्टेडियम में 10 एकेडमी संचालक करीब 1500 युवाओं काे प्रैक्टिस करवा रहे हैं.
पूरे दिन में सुबह और दाेपहर दाे चरणाें में करीब 8 घंटे तक प्रैक्टिस हाेती है. युवा राेहतक स्टेडियम में इसलिए लाए हैं, ताकि ट्रैक से परिचित हाे सके. किराए पर कमरे लेकर रुके हुए हैं.
क्या है तैयारी का पैकेज?
सेना में भर्ती होकर देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एकेडमी संचालकों ने 13 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह का पैकेज बनाया हुआ है. निजी एकेडमी संचालक सचिन सिंहमार ने बताया कि प्रति उम्मीदवार 8 हजार रुपए प्रतिमाह की फीस आवासीय, भोजन और फिजिकल वर्क कराने और 5 से 7 हजार रुपए लिखित परीक्षा की तैयारी की एवज में लिए जाते हैं.
ये भी पढ़े- करनाल में गन्ना किसानों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, पिराई सीजन में गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग