रोहतक: पानीपत र्हाइवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा (makrauli toll plaza rothak) कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी ने 24 जून की रात भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष राजू मकड़ौली के साथ टोल कर्मीयों के साथ गौली गलौच की थी और मारपीट की थी. आरोपियों ने टोल प्लाजा पर फायरिंग भी की थी और उसके बाद फरार हो गए थे.
टोल प्लाजा पर काम करने वाले बलम गांव के अभिषेक ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी. उसने बताया था कि वो पाथ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीनियर टीसी के पद पर कार्य करता है. 24 जून की रात आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया और गोली भी चलाई. गोली उसके कान के पास से गुजर गई और वो बाल बाल बच गया. आरोपी राजू मकडौली ने फोन कर अपने अन्य साथी दीपक, अजय, सोमबीर, भूपेंद्र व सतेन्द्र को भी बुलाया था और प्लाजा पर खुब बवाल किया था.
टोल प्लाजा कर्मचारियों ने राजू मकड़ौली पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाए थे. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे जिनमें से 2 पुलिस के हत्थे चढे़ चुके हैं जिसमें मुख्य आरोपी राजू मकड़ौली की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. टोल कर्मी की शिकायत पर राजू व उसके साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर रखा है. सदर पुलिस स्टेशन एसएचओ अरविंद ने बताया कि पुलिस टीम ने वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. वहीं भाकियू के नेता राजू मकड़ौली के समर्थन में उतर आए हैं.