रोहतक : प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रही हैं. शुक्रवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जयाया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की आज रोहतक में हुई राज्य स्तरीय बैठक में विभिन्न मांगो को लेकर चर्चा की गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया कि उनकी मांगे अगर नहीं मानी गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ किया जाता है बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार
आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्कर के भत्ते में जो बढ़ोतरी की थी वह उन्हें आजतक नहीं मिली. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के बढ़े भत्ते उन्हें तुरंत दिए जाएं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे राज्य भर के कर्मचारी मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : आंगनबाड़ी वर्कर्स की मीटिंग, मांगे न मानने पर सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नहीं मिल रही सुविधा
आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि जो भी कर्मचारी 65 साल से उपर के हैं उन्हें रिटायर तो किया जा रहा है पर उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. पुष्पा दलाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी इस तरह से रिटायर होने वाली वर्करों को सरकार सुविधाएं दे. इसके अलावा उनकी बहुत सी मांगे हैं जो काफी लंबे समय से लंबित चल रही है. उसको लेकर इस बैठक में चर्चा की गई है. अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती, तो उन्हें एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी.