ETV Bharat / state

कल पंचकूला मार्च करेंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स, विधानसभा का होगा घेराव - हरियाणा बजट सत्र

अपनी मांगों को लेकर 8 दिसंबर से लगातार हड़ताल कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने अब विधानसभा का घेराव (Anganwadi workers protest in Haryana) करने वाली हैं.

Anganwadi workers protest in Haryana
Anganwadi workers protest in Haryana
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:45 PM IST

रोहतक: आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स 3 मार्च को पंचकूला जाएंगी. पंचकूला में राज्य स्तरीय रैली होगी. जिसके बाद वे हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना होंगी. पंचकूला रैली के लिए रोहतक से भी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स जुट गई हैं. बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के बैनर तले मानसरोवर पार्क में जनसभा हुई. इस जनसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोशनी चौधरी ने की.

उन्होंने कहा कि पंचकूला में पुरजोर तरीके से सरकार का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अलग से कोई मांग नहीं कर रही हैं. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2018 में आंगनवाड़ी कर्मियों को कुशल व अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी. यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि आंदोलन का विस्तार हो रहा है और इस आंदोलन में जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि आंदोलन मजबूती से डटा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सरकार मांग नहीं मान रही है.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. साथ ही जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक वर्करों को न्यूनतम वेतन 24 हजार व हेल्परों को 16 हजार रुपये दिए जाएं. इसके अलावा वर्ष 2018 में मानी गई मांगों को लागू किया जाए. महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की जाएं. वर्करों व हेल्परों पर ऑनलाइन कार्य का दबाव न बनाया जाए.

ये भी पढ़ें- आंगनवाड़ी वर्करों ने आर्थिक मदद मांग डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव

उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से आंदोलनकारी वर्कर्स व हेल्पर्स की मांगों को स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें डराया व धमकाया जा रहा है. आंदोलन को तोड़ने की भी कोशिश हो रही है. उधर, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की मांग का समर्थन किया है. संघ से जुड़े कर्मियों ने आंदोलनकारियों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों को जायज ठहराया. आंदोलनकारी वर्कर्स व हेल्पर्स 8 दिसंबर से लगातार हड़ताल पर हैं. बता दें कि, 2 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है जोकि 22 मार्च तक चलेगा. इसलिए आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स विधानसभा का घेराव करने वाली हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स 3 मार्च को पंचकूला जाएंगी. पंचकूला में राज्य स्तरीय रैली होगी. जिसके बाद वे हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना होंगी. पंचकूला रैली के लिए रोहतक से भी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स जुट गई हैं. बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के बैनर तले मानसरोवर पार्क में जनसभा हुई. इस जनसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोशनी चौधरी ने की.

उन्होंने कहा कि पंचकूला में पुरजोर तरीके से सरकार का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अलग से कोई मांग नहीं कर रही हैं. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2018 में आंगनवाड़ी कर्मियों को कुशल व अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी. यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि आंदोलन का विस्तार हो रहा है और इस आंदोलन में जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि आंदोलन मजबूती से डटा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सरकार मांग नहीं मान रही है.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. साथ ही जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक वर्करों को न्यूनतम वेतन 24 हजार व हेल्परों को 16 हजार रुपये दिए जाएं. इसके अलावा वर्ष 2018 में मानी गई मांगों को लागू किया जाए. महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की जाएं. वर्करों व हेल्परों पर ऑनलाइन कार्य का दबाव न बनाया जाए.

ये भी पढ़ें- आंगनवाड़ी वर्करों ने आर्थिक मदद मांग डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव

उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से आंदोलनकारी वर्कर्स व हेल्पर्स की मांगों को स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें डराया व धमकाया जा रहा है. आंदोलन को तोड़ने की भी कोशिश हो रही है. उधर, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की मांग का समर्थन किया है. संघ से जुड़े कर्मियों ने आंदोलनकारियों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों को जायज ठहराया. आंदोलनकारी वर्कर्स व हेल्पर्स 8 दिसंबर से लगातार हड़ताल पर हैं. बता दें कि, 2 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है जोकि 22 मार्च तक चलेगा. इसलिए आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स विधानसभा का घेराव करने वाली हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.