रोहतकः महम से विधायक और कांग्रेसी नेता आनंद सिंह दांगी ने आज महम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन आनंद सिंह दांगी का कहना है कि उनको पूरा भरोसा है कि महम से उनकी टिकट फाइनल है. उन्होंने कहा कि अगर किसी और को टिकट दिलवानी हो तो बात करें. विरोधियों को लेकर उन्होंने कहा कि महम विधानसभा में उनका किसी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं है.
'किसी और को टिकट चाहिए तो बताओ'
कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का वितरण करने के लिए माथापच्ची कर रही है और अभी तक कोई सूची कांग्रेस पार्टी जारी नहीं कर पाई है. लेकिन वहीं महम से कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह दांगी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जब उनसे टिकट ना घोषित होने की बात की गई, तो दांगी ने कहा कि उनकी टिकट फाइनल है, अगर और किसी को टिकट चाहिए तो वह उन्हें बता दें.
गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा पहले ही कह चुकी हैं, कि कांग्रेस पार्टी के सभी सीटिंग विधायकों का टिकट पक्का है.
'बैठक में व्यस्त पार्टी नेता'
आनंद सिंह दांगी के नामांकन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा या किसी और बड़े नेता के मौजूद नहीं होने पर आनंद सिंह दांगी ने कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बैठकों में व्यस्त है. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा सीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल होने के कारण यहां नहीं आ पाए.
बीजेपी पर निशाना
वहीं दांगी ने कहा कि 5 साल से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और उन्होंने महम विधानसभा के लिए कोई भी काम नहीं किया है. अकेले महम में ही नहीं पूरे प्रदेश में खट्टर सरकार ने कोई जनहित का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि जहां तक मुकाबले की बात है तो इस विधानसभा क्षेत्र में किसी भी पार्टी से उनका कोई मुकाबला नहीं है और उनके सामने कोई भी पार्टी टिक नहीं पाएगी.
ये भी पढ़ेंः चरखी दादरी: कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने जेजेपी ज्वॉइन की