ETV Bharat / state

यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बदले पैसे देने के नाम पर 16 लाख की ठगी, आरोपी चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार - Rohtak Crime news

रोहतक में साइबर क्राइम की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. जिले में यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने की एवज में पैसे देने का प्रलोभन देकर 16 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी मामला सामने आया है. रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. (cyber crime in rohtak )

cyber crime in rohtak
रोहतक में यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम पर 16 लाख की ठगी
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:25 PM IST

रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. रोहतक जिले में साइबर ठगी का एक नया ही मामला सामने आ है. रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने की एवज में पैसे देने का प्रलोभन देकर 16 लाख 43 हजार 118 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

बता दें कि 8 जनवरी 2023 को जनता कालोनी में जैन स्थानक के नजदीक रहने वाले सत्यम कुमार गर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को प्रमोशन एजेंट बताया. साथ ही झांसा दिया कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बदले प्रति वीडियो 50 से 150 रुपए मिलते हैं. एक दिन में कुल 2500 रुपए तक का काम मिल सकता है. फिर सत्यम गर्ग के पास 3 यूट्यूब वीडियो लिंक भेजे और लाइक करने के लिए कहा.

इतना ही नहीं विश्वास दिलाने के लिए पेमेंट के स्क्रीनशॉट्स भेजे गए. ऐसे में सत्यम को उन पर विश्वास हो गया और फिर वीडियो लिंक ओपन करके लाइक कर दिया. लाइक करने के बाद कमीशन की राशि हासिल करने के लिए उसे एक टेलीग्राम आईडी दी गई. आरोपी ने कहा कि व्हाट्सएप पर आया हुआ कोड टेलीग्राम आईडी पर भेज दे. इसके अलावा निजी जानकारी और बैंक की डिटेल भेजने के लिए भी कहा गया. सत्यम ने तमाम जानकारी उपलब्ध करा दी. शुरुआत में वीडियो लाइक करने की एवज में उसके बैंक अकाउंट में 300 रुपए भेज दिए गए.

इसके बाद अन्य टास्क पूरे करने के लिए एक यूपीआई आईडी में एक हजार रुपए भेजने के लिए कहा गया. सत्यम ने यह राशि भेज दी. फिर एक ऑनलाइन वेबसाइट पर अकाउंट बनवा दिया. फिर एक-एक टास्क पूरे करने के नाम पर सत्यम को झांसे में लेकर कुल 16 लाख 43 हजार 118 रुपए साइबर ठगों ने विभिन्न बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ तो साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा-420 के तहत केस दर्ज कर लिया.

रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कुणाल को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि वह कमीशन पर काम करता है. उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 5 हजार प्रतिशत बढ़ी साइबर अपराध की घटनाएं, जानें 2019 के बाद से कितना बढ़ा क्राइम

रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. रोहतक जिले में साइबर ठगी का एक नया ही मामला सामने आ है. रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने की एवज में पैसे देने का प्रलोभन देकर 16 लाख 43 हजार 118 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

बता दें कि 8 जनवरी 2023 को जनता कालोनी में जैन स्थानक के नजदीक रहने वाले सत्यम कुमार गर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को प्रमोशन एजेंट बताया. साथ ही झांसा दिया कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बदले प्रति वीडियो 50 से 150 रुपए मिलते हैं. एक दिन में कुल 2500 रुपए तक का काम मिल सकता है. फिर सत्यम गर्ग के पास 3 यूट्यूब वीडियो लिंक भेजे और लाइक करने के लिए कहा.

इतना ही नहीं विश्वास दिलाने के लिए पेमेंट के स्क्रीनशॉट्स भेजे गए. ऐसे में सत्यम को उन पर विश्वास हो गया और फिर वीडियो लिंक ओपन करके लाइक कर दिया. लाइक करने के बाद कमीशन की राशि हासिल करने के लिए उसे एक टेलीग्राम आईडी दी गई. आरोपी ने कहा कि व्हाट्सएप पर आया हुआ कोड टेलीग्राम आईडी पर भेज दे. इसके अलावा निजी जानकारी और बैंक की डिटेल भेजने के लिए भी कहा गया. सत्यम ने तमाम जानकारी उपलब्ध करा दी. शुरुआत में वीडियो लाइक करने की एवज में उसके बैंक अकाउंट में 300 रुपए भेज दिए गए.

इसके बाद अन्य टास्क पूरे करने के लिए एक यूपीआई आईडी में एक हजार रुपए भेजने के लिए कहा गया. सत्यम ने यह राशि भेज दी. फिर एक ऑनलाइन वेबसाइट पर अकाउंट बनवा दिया. फिर एक-एक टास्क पूरे करने के नाम पर सत्यम को झांसे में लेकर कुल 16 लाख 43 हजार 118 रुपए साइबर ठगों ने विभिन्न बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ तो साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा-420 के तहत केस दर्ज कर लिया.

रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कुणाल को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि वह कमीशन पर काम करता है. उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 5 हजार प्रतिशत बढ़ी साइबर अपराध की घटनाएं, जानें 2019 के बाद से कितना बढ़ा क्राइम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.