रेवाड़ी: जिले में एक बार फिर गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार देर रात रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 स्थित हाउसिंग बोर्ड निवासी अविनाश यादव ने बताया कि वह अपनी एसेंट कार से देर शाम किसी काम से सख्तपुरा के रहने वाले दोस्त सौरभ यादव के साथ भिवाड़ी गया था. रात 10 बजे दोनों कार लेकर वापस रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर साहबी पुल के पास पहुंचे तो हाइवे पर जाम लगा हुआ था.
गाड़ी सौरभ यादव चला रहा था. जाम की वजह से सौरभ ने गाड़ी सर्विस लाइन पर लेनी चाही तो पीछे से एक कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कैंटर चालक भी रूक गया. सौरभ-अविनाश दोनों कैंटर चालक से गाड़ी में हुए नुकसान को लेकर अभी बात ही कर रहे थे कि एक स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक वहां पहुंच गए. आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. डर के कारण सौरभ गाड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ें- दवा लेने गुरुग्राम गया था परिवार, घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व कैश किया साफ
आरोपियों ने इसके बाद फोन करके अपने 10-12 साथियों को भी मौके पर बुला लिया. हाइवे पर ही रजवाड़ा होटल से कुछ दूर आगे चलते ही उन लोगों ने अविनाश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अविनाश ने बताया कि आरोपी उसे काफी देर तक पीटते रहे और उसके गले में पहनी करीब 4 तोला सोने की चेन, उसका आई-फोन व जेब से हजार रुपए कैश छीन ले गए.
पीड़ितों का कहना है कि उसकी गाड़ी की चाबी भी आरोपी अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका बीच बचाव करने आए विकास उर्फ विक्की से भी मारपीट की. इसके बाद अविनाश को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से परिजनों ने उसे रेफर कराकर एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में महिला ने किया सुसाइड, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज