ETV Bharat / state

गुंडाराज! एसपी से लेकर गृह मंत्री तक लगाई गुहार, पर नहीं बच पाई बेटे की जान - पीटपीट कर युवक की हत्या महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ के ताजपुर गांव में 15 सितंबर को हुए झगड़े में घायल युवक की शुक्रवार को रेवाड़ी में मौत हो गई. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के अलावा दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

young man brutally beaten to death in tajpur village mahendragarh
एसपी से लेकर गृह मंत्री तक को लगाई गुहार, नहीं बच पाई बेटे की जान
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:06 PM IST

रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ जिले के गांव ताजपुर में तीन दिन पहले हुए झगड़े में घायल युवक ने शुक्रवार सुबह 4:00 बजे रेवाड़ी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसलिए उसका रेवाड़ी में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. अटेली पुलिस ने युवक की मौत के बाद नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला ?

दरअसल गांव ताजपुर निवासी मोनू पर गांव के युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर 15 सितंबर को हमला कर दिया था. जिसमें उसे गंभीर चोटें लगी थी. बुरी तरह चोटिल होने के कारण उसे रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन तक चले उपचार के दौरान उसने शुक्रवार सुबह 4:00 बजे दम तोड़ दिया.

मृतक के पिता को हमलावरों ने पहले ही बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी के साथ-साथ गृहमंत्री अनिल विज को भी दी थी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

गुंडाराज! एसपी से लेकर गृह मंत्री तक लगाई गुहार, नहीं बच पाई बेटे की जान

मृतक के पिता राकेश कुमार ने बताया कि उनको हमलावर पहले ही धमकी दे चुके थे कि उनके बेटे की वो लोग हत्या करेंगे. जिसके बाद उन्होंने एसपी, डीएसपी, अटेली पुलिस को इस बारे में सूचना दी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. तब उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को इस मामले के बारे में जानकारी दी, लेकिन गृह मंत्री का भी द्वार उनके लिए बंद हो गया. वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि उनका बेटा मोनू कोरोना पॉजिटिव था. जिसके चलते उसको होम आइसोलेशन में रखा गया था. 15 सितंबर को वो कहीं बाहर गए थे. तभी 10 से 15 हमलावर हाथों में डंडा, कुल्हाड़ी और रॉड लेकर उनके दरवाजे पर आ धमके. दरवाजा बंद देख सभी हमलावरों ने कुल्हाड़ी और रॉड से मारकर दरवाजे को तोड़ दिया और घर में घुस गए. घर में घुसकर उन्होंने पहले उनकी पत्नी को मारकर घायल कर दिया.

उसके बाद उनके बेटे को घर से बाहर निकालकर मारा, जिससे उसको गंभीर चोटें आ गई. जिसके बाद लोगों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर वो घर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा मोनू सड़क पर तड़प रहा है. जिसके बाद उन्होंने उसे और अपनी पत्नी को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराए. जहां शुक्रवार सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रोहतक: पत्नी के चरित्र पर शक करने पर बेटे ने की पिता की हत्या

रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ जिले के गांव ताजपुर में तीन दिन पहले हुए झगड़े में घायल युवक ने शुक्रवार सुबह 4:00 बजे रेवाड़ी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसलिए उसका रेवाड़ी में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. अटेली पुलिस ने युवक की मौत के बाद नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला ?

दरअसल गांव ताजपुर निवासी मोनू पर गांव के युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर 15 सितंबर को हमला कर दिया था. जिसमें उसे गंभीर चोटें लगी थी. बुरी तरह चोटिल होने के कारण उसे रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन तक चले उपचार के दौरान उसने शुक्रवार सुबह 4:00 बजे दम तोड़ दिया.

मृतक के पिता को हमलावरों ने पहले ही बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी के साथ-साथ गृहमंत्री अनिल विज को भी दी थी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

गुंडाराज! एसपी से लेकर गृह मंत्री तक लगाई गुहार, नहीं बच पाई बेटे की जान

मृतक के पिता राकेश कुमार ने बताया कि उनको हमलावर पहले ही धमकी दे चुके थे कि उनके बेटे की वो लोग हत्या करेंगे. जिसके बाद उन्होंने एसपी, डीएसपी, अटेली पुलिस को इस बारे में सूचना दी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. तब उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को इस मामले के बारे में जानकारी दी, लेकिन गृह मंत्री का भी द्वार उनके लिए बंद हो गया. वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि उनका बेटा मोनू कोरोना पॉजिटिव था. जिसके चलते उसको होम आइसोलेशन में रखा गया था. 15 सितंबर को वो कहीं बाहर गए थे. तभी 10 से 15 हमलावर हाथों में डंडा, कुल्हाड़ी और रॉड लेकर उनके दरवाजे पर आ धमके. दरवाजा बंद देख सभी हमलावरों ने कुल्हाड़ी और रॉड से मारकर दरवाजे को तोड़ दिया और घर में घुस गए. घर में घुसकर उन्होंने पहले उनकी पत्नी को मारकर घायल कर दिया.

उसके बाद उनके बेटे को घर से बाहर निकालकर मारा, जिससे उसको गंभीर चोटें आ गई. जिसके बाद लोगों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर वो घर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा मोनू सड़क पर तड़प रहा है. जिसके बाद उन्होंने उसे और अपनी पत्नी को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराए. जहां शुक्रवार सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रोहतक: पत्नी के चरित्र पर शक करने पर बेटे ने की पिता की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.