रेवाड़ी: जिले में आज दो जगह कोरोना वैक्सीन के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिले में राजीव नगर पीएचसी और फतेहपुरी पीएचसी में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. दोनों पीएचसी में 100-100 फ्रंटलाइन महिला स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था, लेकिन राजीव नगर पीएचसी में 100 की जगह सिर्फ 47 महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ही पहुंची.
47 में से भी 18 महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने से मना कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को समझाने की कोशिशि की. लेकिन ज्यादातर महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका नहीं लगवाया.
रेवाड़ी में 5700 डोज कोरोना वैक्सीन के टीके की पहुंची थी. जो फ्रंटलाइन स्वास्थ्य महिला कर्मियों को लगाई जानी थी. शुरुआत के बाद से सोमवार से 30 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. टीका लगाने के बाद करीब 30 मिनट तक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा देखरेख की जाएगी. रेवाड़ी जिला में 270 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी टीकाकरण के लिए लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पीजीआई में वैक्सीनेशन शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का पहला टीका
पहले जहां 281 स्वास्थ्य योद्धाओं को टीका लगाया जाना था, लेकिन अब हर सेंटर पर 100 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को ये टीका लगाया जायेगा. रेवाड़ी जिला में 5400 लोगों को कोविड पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जा चुका है. दोनों पीएचसी में 100-100 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य महिला कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था, लेकिन राजीव नगर पीएचसी में ज्यादातर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने से मना कर दिया.