रेवाड़ी: मोहल्ला मुक्ति वाड़ा के सरकारी डिपो में करीब 10 महीनों से खराब राशन आ रहा है. गेहूं तो इतना गंदा है कि ये जानवरों के खाने लायक भी नहीं. डिपो धारक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वो उन्हें गाली देता है और कहता है कि जहां जाना है जाओ तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
खराब खाने से बीमार हो रहे हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि डिपो से मिलने वाले गेहूं से बनी रोटियां काली और बदबूदार बनती हैं, जिन्हें खाकर हम और हमारे बच्चे कई दफा बीमार भी हो जाते हैं, लेकिन गरीबी के चलते उनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं है.
जानें पार्षद ने क्या कहा ?
वार्ड पार्षद सुचित्रा चांदना भी शिकायत के बाद मौके पर पहुंची और कहा कि उसने भी अपने स्तर पर कई दफा प्रयास किया, लेकिन डिपो धारक कैलाश बार-बार कोई बहाना बना देता. गुस्साए ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात की और सारी समस्या बताई. उपायुक्त के आदेश पर एसडीएम और तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया तो डिपो होल्डर फरार मिला.
ये भी पढ़ें- भिवानी साइबर सेल को मिले गुम 20 मोबाइल, DSP ने लोगों को दी कोताही न बरतने की सलाह
एसडीएम ने डिपो पर ताला लटका दिया
फिलहाल तो एसडीएम ने डिपो पर ताला लटका दिया है और डिपो होल्डर की तलाश जारी है. इसके साथ नोटिस एसडीएम ने नोटिस भी चिपका दिया है. जिसपर लिखा है कि बिना जांच के डिपो को खोला नहीं जाएगा.