रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आज विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी को विजिलेंस बुधवार को अदालत में पेश करेगी. मंगलवार को विजिलेंस टीम ने रेवाड़ी में छापेमारी की थी. इस दौरान विजिलेंस ने जीएसटी इंस्पेक्टर को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जीएसटी नंबर जारी करने से पहले वेरिफिकेशन को लेकर आरोपी इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी. आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ क्रप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है.
विजिलेंस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी संजीव कुमार ने कुछ समय पहले बैटरी का कारोबार शुरू करने के लिए एक फर्म बनाई थी. उसके फर्म की लोकेशन गांव में ही दिखाई गई है. इस फर्म के लिए संजीव को GST नंबर की जरूरत थी. संजीव ने जीएसटी नंबरों के लिए विभाग में आवेदन किया था. जीएसटी नंबर के लिए विभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर वेरिफिकेशन की जाती है.
ये भी पढ़ें: नूंह में फैक्ट्री का बॉयलर फटने सा हादसा, कई कर्मचारी झुलसे, एक की हालत नाजुक
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस के इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा की अगुवाई में विजिलेंस टीम गठित की गई और धारूहेड़ा के BDPO करतार सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. मंगलवार को फर्म की वेरिफिकेशन के लिए जीएसटी इंस्पेक्टर शिवपाल सिंह गांव ततारपुर इस्तमुरार पहुंच गया. शिवपाल द्वारा संजीव से रिश्वत के 2 हजार रुपए लेते ही विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही दबोच लिया. टीम आरोपी को रेवाड़ी स्थित विजिलेंस ऑफिस में लेकर आई. आरोपी के खिलाफ क्रप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: बाप की हत्या का बदला लेने के लिए टैक्सी ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार