ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दो सगे भाईयों पर तलवार से हमला, बदमाशों ने फायरिंग भी की - बावल रेवाड़ी ताजा समाचार

गुरुवार को रेवाड़ी के बावल में बदमाशों ने घर के बाहर खड़े दो सगे भाईयों पर जानलेवा हमला (two real brothers beaten up in rewari) कर दिया. बदमाशों ने दोनों सगे भाईयों पर तलवारों से हमला किया. खबर है कि दोनों भाईयों पर गोली भी चलाई गई. जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए.

two real brothers beaten up in rewari
two real brothers beaten up in rewari
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 8:05 PM IST

रेवाड़ी: गुरुवार को बावल में घर के बाहर खड़े दो भाइयों पर बदमाशों ने तलवार से जानलेवा हमला (two real brothers beaten up in rewari) कर दिया. तलवार से हमला करने के बाद बदमाशों ने दोनों भाईयों पर फायरिंग भी की. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. इस वारदात में दोनों भाई घायल हो गए. जिन्हें बावल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई. पुलिस ने हमलवारों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दशहरा दहन के बाद बावल के वाल्मीकि बस्ती (bawal valmiki basti) के सज्जन कुमार और बावल के ही रहने वाले लोकेश कुमार की किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर लाठी-रॉड से हमला, 3 जवान गंभीर रूप से घायल

उस वक्त दोनों को शांत करा दिया गया था. लेकिन इस बात की रंजिश रखते हुए रात को लोकेश अपने साथियों के साथ सज्जन कुमार के घर पहुंचा. जहां पर लोकेश ने सज्जन कुमार के भाई रोहित और राहुल पर तलवार और लाठी डंडों से हमला (youth assaulted in rewari) कर दिया. आरोप है कि इस दौरान मटरू पहलवान नाम के शख्स ने उनपर फायरिंग भी की. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. दोनों भाईयों ने अपने आपको घर के भीतर बंद करके जान बचाई और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और घायलों से पूछताछ जारी है.

रेवाड़ी: गुरुवार को बावल में घर के बाहर खड़े दो भाइयों पर बदमाशों ने तलवार से जानलेवा हमला (two real brothers beaten up in rewari) कर दिया. तलवार से हमला करने के बाद बदमाशों ने दोनों भाईयों पर फायरिंग भी की. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. इस वारदात में दोनों भाई घायल हो गए. जिन्हें बावल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई. पुलिस ने हमलवारों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दशहरा दहन के बाद बावल के वाल्मीकि बस्ती (bawal valmiki basti) के सज्जन कुमार और बावल के ही रहने वाले लोकेश कुमार की किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर लाठी-रॉड से हमला, 3 जवान गंभीर रूप से घायल

उस वक्त दोनों को शांत करा दिया गया था. लेकिन इस बात की रंजिश रखते हुए रात को लोकेश अपने साथियों के साथ सज्जन कुमार के घर पहुंचा. जहां पर लोकेश ने सज्जन कुमार के भाई रोहित और राहुल पर तलवार और लाठी डंडों से हमला (youth assaulted in rewari) कर दिया. आरोप है कि इस दौरान मटरू पहलवान नाम के शख्स ने उनपर फायरिंग भी की. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. दोनों भाईयों ने अपने आपको घर के भीतर बंद करके जान बचाई और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और घायलों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.