ETV Bharat / state

12वीं की छात्रा के साथ दुराचार, फोन पर पिता को सुनाई आपबीती - कोसली

महिला अपराध को रोकने के लिए सरकार ने भले ही कई तरह के वायदे किए हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही दिखाई पड़ती है. जिले के कोसली थाना में बुधवार के दिन एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 11:25 PM IST

रेवाड़ी: कोसली से आयी एक 12 वीं कक्षा की छात्र से दुष्कर्म की खबर ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रा के अनुसार वो सोमवार को कोसली सैंट्रल बैंक में पास बुक अपडेट कराने गई थी. जिसके बाद वो बस लेने बस स्टैंड की ओर चली गई.

आगे छात्रा ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद वहां उसका परिचित देवदत्त बाइक लेकर आ गया और घर छोड़ने के बहाने उसे भूरथला गांव ले गया. पीड़िता ने बताया कि वहां उसके साथ पूरी रात घर में कैद कर दुष्कर्म किया गया. आखिर में पीड़िता उसके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हुई और उसने तुरंत अपने पिता को फोन किया.

अनिल कुमार, डीएसपी, कोसली

पीड़िता के पिता ने वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. बता दें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने पॉस्को, यौन शौषण सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

रेवाड़ी: कोसली से आयी एक 12 वीं कक्षा की छात्र से दुष्कर्म की खबर ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रा के अनुसार वो सोमवार को कोसली सैंट्रल बैंक में पास बुक अपडेट कराने गई थी. जिसके बाद वो बस लेने बस स्टैंड की ओर चली गई.

आगे छात्रा ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद वहां उसका परिचित देवदत्त बाइक लेकर आ गया और घर छोड़ने के बहाने उसे भूरथला गांव ले गया. पीड़िता ने बताया कि वहां उसके साथ पूरी रात घर में कैद कर दुष्कर्म किया गया. आखिर में पीड़िता उसके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हुई और उसने तुरंत अपने पिता को फोन किया.

अनिल कुमार, डीएसपी, कोसली

पीड़िता के पिता ने वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. बता दें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने पॉस्को, यौन शौषण सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Download link 
https://we.tl/t-zOUAr2xKST

दरिंदों में नही है फांसी का ख़ौफ़
लिफ्ट देने के बहाने छात्रा को किया अगवा
बंधक बनाकर रातभर बनाया हवस का शिकार
रेवाड़ी, 20 मार्च । 
एंकर--महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख़्त कानून बनाने के साथ ही नाबालिग से दुराचारियों को फांसी की सज़ा भी दरिंदों में ख़ौफ़ पैदा नही कर सकी। 
कोसली थाना क्षेत्र के गांव की कक्षा-12वीं की एक छात्रा ने अपने ही एक परिचित युवक पर बाइक पर घर छोडऩे के बहाने बंधक बनाकर दुराचार करने का आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार वह सोमवार को कोसली सैंट्रल बैंक में अपनी पास बुक अपडेट कराने आई थी। जिसके बाद वह कोसली बस अड्डे की ओर चली गई। जहां परिचित देवदत्त बाइक लेकर आया और घर छोडऩे के बहाने उसे भूरथला गांव ले गया और वहां एक घर में पूरी रात कैद करके उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान उसने उसके चंगुल से निकलकर भागने का प्रयास भी किया। प्रात: जब देवदत्त सो रहा था तो वह किसी तरह घर से भाग निकली और अपने पिता को फोन किया। जिन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क साधा। आरोपी फरार है। पुलिस ने छात्रा के बयान पर 4 पॉस्को, यौन शोषण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 
बाइट--अनिल कुमार, डीएसपी कोसली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.