रेवाड़ी: कोसली से आयी एक 12 वीं कक्षा की छात्र से दुष्कर्म की खबर ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रा के अनुसार वो सोमवार को कोसली सैंट्रल बैंक में पास बुक अपडेट कराने गई थी. जिसके बाद वो बस लेने बस स्टैंड की ओर चली गई.
आगे छात्रा ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद वहां उसका परिचित देवदत्त बाइक लेकर आ गया और घर छोड़ने के बहाने उसे भूरथला गांव ले गया. पीड़िता ने बताया कि वहां उसके साथ पूरी रात घर में कैद कर दुष्कर्म किया गया. आखिर में पीड़िता उसके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हुई और उसने तुरंत अपने पिता को फोन किया.
पीड़िता के पिता ने वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. बता दें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने पॉस्को, यौन शौषण सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.