ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मिला ट्रक ड्राइवर का शव, भोपाल में मिला ट्रक, जानें पूरा मामला - रेवाड़ी में मिला ट्रक चालक का शव

शुक्रवार को रेवाड़ी के निखरी गांव के पास युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त शरीफ खां के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शरीफ ट्रक चालक था.

youth murder in rewari
youth murder in rewari
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:43 PM IST

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निखरी गांव के पास युवक का शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी. मृतक की शिनाख्त शरीफ खां के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शरीफ ट्रक चालक (truck driver dead body found in rewari) था. तीन अगस्त को शरीफ चेन्नई से ट्रक में टायर लेकर अंबाला के लिए निकला था. जो भोपाल में बरामद हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले के गांव अमीर नगर हमीरा का निवासी शरीफ खां ट्रक चालक था. तीन अगस्त को शरीफ खां अपने ट्रक में अपोलो कंपनी के 618 टायर लेकर चेन्नई से अंबाला के लिए चला था. आठ अगस्त की रात उसका मोबाइल बंद आने लगा. जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी में शरीफ खां काम करते था, उसके मैनेजर पंकज ने जीपीएस ट्रैक किया तो ट्रक की लोकेशन भोपाल दिखाई दी. जिसके बाद नौ अगस्त को ट्रक को भोपाल के भगतपुरी औद्योगिक क्षेत्र से बरामद कर लिया.

ट्रक लावारिस हालत में खड़ा था, लेकिन शरीफा खां का कोई पता नहीं चल पाया. आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो, पता चला कि दो लोग ट्रक को यहां छोड़कर भाग गए थे. जिसके बाद भोपाल में शरीफ खां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. शुक्रवार को धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शरीफ खां का शव दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निखरी के निकट बरामद किया. शव की शिनाख्त होने के पश्चात शरीफ खां के परिजनों को भी सूचित किया गया. परिजनों ने रेवाड़ी पहुंचने के बाद अंदेशा जताया है कि शरीफ खां से ट्रक लूटकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक वो शव तभी लेंगे जब हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निखरी गांव के पास युवक का शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी. मृतक की शिनाख्त शरीफ खां के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शरीफ ट्रक चालक (truck driver dead body found in rewari) था. तीन अगस्त को शरीफ चेन्नई से ट्रक में टायर लेकर अंबाला के लिए निकला था. जो भोपाल में बरामद हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले के गांव अमीर नगर हमीरा का निवासी शरीफ खां ट्रक चालक था. तीन अगस्त को शरीफ खां अपने ट्रक में अपोलो कंपनी के 618 टायर लेकर चेन्नई से अंबाला के लिए चला था. आठ अगस्त की रात उसका मोबाइल बंद आने लगा. जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी में शरीफ खां काम करते था, उसके मैनेजर पंकज ने जीपीएस ट्रैक किया तो ट्रक की लोकेशन भोपाल दिखाई दी. जिसके बाद नौ अगस्त को ट्रक को भोपाल के भगतपुरी औद्योगिक क्षेत्र से बरामद कर लिया.

ट्रक लावारिस हालत में खड़ा था, लेकिन शरीफा खां का कोई पता नहीं चल पाया. आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो, पता चला कि दो लोग ट्रक को यहां छोड़कर भाग गए थे. जिसके बाद भोपाल में शरीफ खां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. शुक्रवार को धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शरीफ खां का शव दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निखरी के निकट बरामद किया. शव की शिनाख्त होने के पश्चात शरीफ खां के परिजनों को भी सूचित किया गया. परिजनों ने रेवाड़ी पहुंचने के बाद अंदेशा जताया है कि शरीफ खां से ट्रक लूटकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक वो शव तभी लेंगे जब हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.