रेवाड़ी: जिले में एक ट्रैफिक एसएचओ ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 38 साल के सतेंद्र सिंह के रुप में हुई है. वह इस समय गुरुग्राम में बतौर ट्रैफिक एसएचओ के पद पर तैनात था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक एसएचओ सतेंद्र सिंह का शव रविवार सुबह रेवाड़ी के हुडा बाईपास स्थित फ्लैट में लटका हुआ मिला. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
एसएचओ लंबे समय से रेवाड़ी में ही अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहा था. वह रेवाड़ी में कई थानों में बतौर एसएचओ तैनात रह चुका है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सतेंद्र गुरुग्राम से ड्यूटी से आने के बाद रात का खाना खाकर सो गया. लेकिन सुबह दूसरे कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. एसएचओ का कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम तबादला हुआ था.
इस संबंध में जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि हुडा बाइपास के पास मिले एसएचओ के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या