रेवाड़ी: जिले में चोरों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक बंद मकान में घुसकर लाखों रुपए का सामान व जेवरात चोरी कर लिया. मकान में ताला लगाकर महिला अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए गई थी. जव वो घर वापस आई तो सारा सामान बिखरा हुआ था. घर के अंदर जाकर जब उसने चेक किया तो उसके होश उड़ गए. जब महिला ने अपनी आलमारी में जाकर तलाश की तो सारे कीमती सामान गायब थे.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित भक्ति नगर में रहने वाली महिला संतोष देवी रविवार दोपहर को अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बाहर गई हुई थी. जब वो परीक्षा दिलाकर वापस अपने घर लौटी तो घर के बाहर का ताला लगा हुआ था. लेकिन अंदर के दरवाजे के ताले टूटे थे. चोर मकान की दीवार कूदकर अंदर घुसे थे. जब घर में जाकर उसने अलमारी को चेक किया तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था. आलमारी में गहने और नकद कैश भी था.
महिला की शिकायत पर मॉडल टाउन थान पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. रेवाड़ी जिले में पिछले 2 सप्ताह से चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस की गश्त भी जारी है उसके बावजूद चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं. चोर लगातार बंद मकान को निशाना बना रहे हैं. पुलिस चोरों को काबू में करने का दिलासा दे रही है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात