रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरी का मामला सामने आया (Theft in Rewari) है. चोरी करने वाले आरोपी ने स्कूटी के डिग्गी से दो लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी हरकत कैद हो गई. सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि चोरी की ये घटना रेवाड़ी के मोती चौक की (Theft in Moti Chowk Rewari) है. दिन दहाड़े बीच बाजार में खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 2 लाख रुपए चोरी हो गए. बताया जा रहा है कि आदर्श नगर के रहने वाले पीड़ित सुरेन्द्र सिंह ने PNB से 2 लाख रुपये निकले थे. रुपये निकालने के बाद उन्होंने एक कपड़े के थैले में उन रुपयों को स्कूटी की डिग्गी में रख दिया. इसके बाद वह शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले मोती चौक पर आ गए.
यहां वह स्कूटी को खड़ी कर एक रेहड़ी पर सब्जी खरीदने लग गए. सब्जी खरीदने के बाद वापस स्कूटी की तरफ मुड़े तो डिग्गी खुली हुई थी और उसमें रखा पैसों से भरा थैला गायब था. सुरेन्द्र ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मोती चौक पर तफ्तीश शुरू की तो एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी.
यह भी पढ़ें-पानीपत में महिला से चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी में कैद बाइक सवार दोनों आरोपी
पुलिस ने कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें पैसे से भरा थैला हाथ में लिए एक चोर भागता हुआ नजर (theft case in Rewari) आया. साथ ही अन्य जगह चेक किया तो पता चला कि सुरेन्द्र की स्कूटी के पास एक बाइक और स्कूटी पर सवार 4 युवक पहुंचे थे. चोरों ने वारदात महज कुछ सेकेंड के अंदर ही अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के जरिए जब पुलिस ने चोरों की बाइक और स्कूटी के नंबर पता करने की कोशिश की.
लेकिन दोनों ही व्हीकल पर लगी नंबर प्लेट पर आरोपियों ने कागज की पट्टी लगाई हुई थी. हालांकि चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस अब इसी आधार पर चोरों की तलाश कर दी है. वहीं सीसीटीवी कैमरे को लेकर बताया यह भी जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से मोती चौक पर जो सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं ये कैमरे चालू नहीं है. जिससे आरोपियों में भी पकड़े जाने का खौफ नहीं रहता (Rewari latest news) है.