रेवाड़ी: जिले में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित कसौला चौक से सामने आया है. जहां चोरों ने बीती रात कपड़े की दुकान से 40 टी-शर्ट, 30 परफ्यूम, कई जोड़ी जूते और कैश ले (Theft in clothes shop in Rewari) उडे. जिसके बाद दुकान मालिक की लिखित शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि रेवाड़ी के गांव बखापुर निवासी सुरेन्द्र सिंह की दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित कसौला चौक पर कपड़ों की दुकान है. पुलिस शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट गया था. सुबह उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसकी दुकान का ताला टूटा पड़ा है. जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचा, तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने जब सामान चेक किया, तो महंगी कीमत की 40 टी-शर्ट, 30 परफ्यूम, कई जोड़ी जूते और चप्पल गायब (Shop theft in Rewari) मिले.
ये भी पढ़ें- रोहतक: कपड़े की दुकान से एक लाख 13 हजार रूपए चुरा कर फरार हुआ नौकर
वहीं कैश काउंटर से 12 हजार रुपए कैश भी गायब मिले. जिसके बाद सुरेंद्र ने कसौला थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच की और चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हम दुकान और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा .
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP