रेवाड़ी: जिले में बेसहारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है. आए दिन बेसहारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. इन पशुओं की वजह से सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है. वहीं इनकी वजह से हर दिन जाम भी लगा रहता है.
नया मामला गुज्जरवाडा स्थित बड़े तालाब का है. जहां 6 साल के एक मासूम को आवारा पशुओं ने घायल कर दिया. 6 साल की नंदनी अपने भाई लखन के साथ पड़ोस की दुकान से सामान लेने गई थी. तभी रास्ते में खड़ी एक गाय ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसे बचाने के लिए उसका भाई गाय से भिड़ गया. तभी आसपास के लोग जमा हो गए और दोनों बच्चों को गाय के चंगुल से छुड़वाया.
नंदनी के पिता राजाराम ने बताया कि लोग दूध निकालकर गायों को यूं ही सड़क पर छोड़ देते हैं. ना चारा देते हैं और ना ही पानी. जिसकी वजह से गायें घूम-घूम कर कूड़ा खाती हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशुओं के लिए कुछ करे नहीं तो आए दिन ऐसे हादसे होते रहेंगे.
वहीं बच्चे को बचाने वाले सुनील ने बताया कि शहर का हाल बुरा है. आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. पहले भी कई लोग इन बेसहारा पशुओं के हमले से घायल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे हादसों को रोकने के लिए इन बेसहारा पशुओं को सड़क से हटाए. वरना कोई बड़ी घटना घट सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि नगर परिषद इस घटना के बाद कोई ठोस कदम उठाता है या फिर शहरवासियों को ऐसे ही आवारा पशुओं का शिकार होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बनाई गई कोविशील्ड का चंडीगढ़ PGI में होगा परीक्षण