रेवाड़ी: जिले के कोसली में स्थानीय लोगों द्वारा स्टांप विक्रेताओं पर जनता धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. स्टांप विक्रेताओं पर आरोपी लगे हैं कि वो 5 रुपये की टिकट के 10 रुपये वसूल रहे हैं और 20 रुपये वाली फाइल के लिए 70 रुपये लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सरल पोर्टल पर सेवाएं देने में रेवाड़ी प्रदेशभर में नबंर वन पर
लोगों का कहना है कि एक तरफ हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ स्टांप विक्रेताओं द्वारा लोगों को जमकर लूटा जा रहा है. लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से स्टांप विक्रेताओं की लूट का खेल धड़ल्ले से चल रहा है और इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है बावजूद उसके स्टांप विक्रेताओं द्वारा लूट का सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में युवती और दुकानदार की पिटाई के वीडियो वायरल, गिरफ्त से बाहर आरोपी
वहीं जब स्टांप संबंधित जानकारी संबंधित विभाग से ली गई तो उन्होंने बताया कि स्टांप विक्रेता ऐसा नहीं कर सकते और अगर ऐसा वो कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: हाईवे पर बैठे किसानों से परेशान हुए ग्रामीण, उपायुक्त से सड़क खुलवाने की करेंगे मांग
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है लेकिन इस मामले के बारे कोई शिकायत मिलती है तो उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.