रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हर दल जनता से जुड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और सभी दलों के बड़े नेता चुनाव में जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी महेंद्रगढ़ में गरजेंगी.
18 अक्टूबर को होगी सोनिया गांधी की रैली
18 अक्टूबर को कांग्रेस सोनिया गांधी विशाल रैली को संबोधित करेंगी. आपको बता दें कि पूर्व सीपीएस कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह ने गांव खातोदड़ा, सोहड़ी, बासडी आदि में ग्रामीण जन सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सोनिया गांधी की रैली में पहुंचने का न्यौता दिया.
महेंद्रगढ़ में होगी रैली
इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैली महेंद्रगढ़ में आयोजित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस रैली के बाद कांग्रेस की लहर भी चलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में महेंद्रगढ़ क्षेत्र को विकास से महरूम रखा गया.
हरियाणा में बदलाव की लहर- राव दानसिंह
कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह ने कहा कि यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और पूरे क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है. उन्होंने लोगों का जनसमर्थन देख कर कहा कि इस बार जनता बीजेपी को उखाड़ फेकेंगी.
उन्होंने लोगों को सोनिया गांधी की रैली में पहुंचने का न्यौता दिया और आगामी 21 अक्टूबर होने वाले मतदान में कांग्रेस पार्टी को वोट देने की जोरदार अपील भी की.
ये भी जाने- अंबाला की मुस्लिम बस्ती में लगे पोस्टर: डोर-बेल खराब है... खोलने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं