रेवाड़ी: वीरवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि बावल सेक्टर 2 में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. हादसे के वक्त ऑटो में कोई सवारी नहीं थी. वहीं हादसे के बाद से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही कसोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खबर है कि रेवाड़ी जिले के गांव खोरी का रहने वाला 42 वर्षीय अजीत कुमार औद्योगिक क्षेत्र बावल में ऑटो चलाता था. देर शाम को वो अपना ऑटो लेकर बावल गया हुआ था. घर वापस लौटते समय सेक्टर 2 में उसे जान पहचान वाला राजेंद्र मिल गया. दोनों ही आपस में बातचीत करने लगे. इसके बाद ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर चल दिया और राजेंद्र अपनी से घर की तरफ चला गया.
जब अजीत ऑटो लेकर ईएसआई अस्पताल बावल के पास पहुंचा तो वहां ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो डिवाइडर पर चढ़ गया. इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गांव बनीपुर का रहने वाले राजेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- उधार में सामान नहीं दिया तो दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा
जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजेंद्र अजीत का रिश्तेदार था. थाना प्रभारी के मुताबिक फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है. घटना के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि कुछ सबूत हाथ लग सके. जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.