रेवाड़ी: वीरवार को रेवाड़ी सड़क हादसे में निजी स्कूल के छात्र की मौत हो गई. खबर है कि छात्र पैदल अपने घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने 17 साल के छात्र को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सकतपुरा गांव का रहने वाला 17 साल का आर्यन महेंद्रगढ़ के निजी स्कूल में पढ़ाई करता था. उसके पिता दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. देर शाम आर्यन जयसिंहपुर खेड़ा से मानका रोड पर जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से वो सड़क पर ही गिर गया. आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार मिलने के बाद परिवार वाले उसे गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ले गए.
ये भी पढ़ें- करनाल में ऑटो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
जहां छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया गया है कि छात्र के सिर में गहरी चोट लगी है. बावल थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आर्यन के पिता ने शिकायत दी है कि उसका बेटा पैदल घर आ रहा था और पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से आर्यन सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. अभी अज्ञात वाहन चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.