रेवाड़ी: मंगलवार को जिले के मोहल्ला उत्तम विहार फेस- दो वार्डवासी अपनी परेशानियों को लेकर जिला सचिवालय पहुंचे. लोगों ने इस दौरान एसडीएम रविन्द्र कुमार को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. लोगों का आरोप है कि सरकार की अमृत योजना के तहत करीब दो साल पहले सीवर और सड़क निर्माण का टैंडर निकाला गया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.
वार्डवासियों ने बताया कि अब मॉनसून की बरसात शुरू होने वाली है. बरसात का पानी सीवर लाइन नहीं होने की वजह से उनके घरों में प्रवेश कर जाता है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही बीमारियों का भी खतरा उनके सर मंडराता रहता है.
हालांकि एसडीएम रविन्द्र कुमार ने सीवर-सड़क सम्बंधित जेई से मिलकर समस्या का हल निकालने का आश्वासन तो दिया है, लेकिन लोगों का कहना है कि वार्डवासी इस शिकायत को पहले भी नगर परिषद अधिकारियों से कर चुके है. अगर अब भी उनकी समस्या पर अमल नही किया गया तो वह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- भिवानी: टिड्डी दल से निपटने के लिए गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा देने के आदेश