रेवाड़ी: प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर बरपा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहें हैं. सरकार और पुलिस प्रशसान नशा तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए हुए हैं. वहीं नशे के कारोबारी लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस की आखों में धूल झोकर नशे की तस्करी कर रहें हैं..ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है.
लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चला रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. रेवाड़ी सीआईए की टीम ने शहर की भीम बस्ती और नई आबादी से 2 लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. साथ ही जाटूसना थाना पुलिस ने मोहल्ला कला में शराब बरामद की है. साथ ही एर महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला बेरली खुर्द में कच्ची शराब बेचती थी. पुलिस ने चारों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भीम बस्ती और नई आबादी में शराब बेची जा रही है. सूचना मिलने के बाद नई आबादी निवासी संदीप को 104 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं भीम बस्ती निवासी कुलदीप उर्फ डॉन को 20 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
साथ ही जाटूसना थाना पुलिस ने एक गांव से शशि कला नाम की एक महिला को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि महिला शराब तस्कर के घर से 4 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं गांव मोतला कला में सरपंच कंवर सिंह की सूचना के बाद गांव की बणी से 144 बोतल शराब की बरामद की गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद भी शराब बेचने वाले बेखौफ होकर शराब बेचने में लगे हुए हैं.