ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: टैंकर में मिली चालक की लाश, लूट के लिए गला घोंटकर हत्या का अंदेशा

रेवाड़ी में लूट के लिए टैंकर चालक की हत्या (tanker driver murder in rewari) करने का मामला सामने आया है. चालक की लाश टैंकर में मिली है, जबकि उसका मोबाइल फोन गायब है. पुलिस इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

tanker driver murder in rewari
रेवाड़ी में टैंकर में मिली चालक की लाश
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 2:56 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हीरो चौक के निकट एक टैंकर के अंदर चालक की लाश मिली है. उसके गले में गमछा लिपटा मिला है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से की गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाश ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण केमिकल से भरा टैंकर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचित कर दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रेवाड़ी में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सेक्टर-6 थाना पुलिस धारूहेड़ा को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसमें दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास सर्विस लेन पर एक केमिकल से भरा टैंकर खड़ा होने की जानकारी दी गई. पुलिस को बताया गया कि इस टैंकर में एक व्यक्ति की लाश भी पड़ी हुई है. सूचना पर जब पुलिस मौके पहुंची तो चालक मृत अवस्था में था और उसके गले में गमछा लिपटा हुआ था.

पढ़ें: रोहतक में साइबर ठगी, पिता के नाम का झांसा देकर युवती के अकाउंट से निकाले 48 हजार

मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव बीचपुर निवासी रतनपाल के रूप में हुई. सूचना के बाद मृतक के भाई हेमेंद्र व अन्य परिजन धारूहेड़ा पहुंचे. हेमेंद्र ने पुलिस को बताया कि रतनपाल गुजरात से टैंकर में केमिकल लेकर यूपी के सिकंदराबाद जा रहा था. सोमवार की शाम करीब 4 बजे उसकी रतनपाल से बात हुई थी. रतनपाल ने बताया था कि वह हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच गया है और यहां टैंकर में तेल भरवाकर वह यूपी जाएगा.

पढ़ें: अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

टैंकर में रतनपाल अकेले थे. अंदेशा जताया गया है कि रात को हाईवे पर बदमाशों ने केमिकल से भरा टैंकर लूटने के इरादे से रेवाड़ी में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. बदमाश हाईवे पर जाम में फंसने पर हीरो चौक के पास टैंकर को छोड़ कर भाग गए. मंगलवार सुबह सेक्टर-6 थाना पुलिस धारूहेड़ा ने शव व टैंकर का निरीक्षण किया. रतनपाल का मोबाइल भी गायब है. उसके गले में गमछा लिपटा मिला है, जिससे अंदेशा है कि टैंकर चालक की गला दबाकर हत्या की गई है.

रेवाड़ी: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हीरो चौक के निकट एक टैंकर के अंदर चालक की लाश मिली है. उसके गले में गमछा लिपटा मिला है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से की गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाश ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण केमिकल से भरा टैंकर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचित कर दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रेवाड़ी में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सेक्टर-6 थाना पुलिस धारूहेड़ा को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसमें दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास सर्विस लेन पर एक केमिकल से भरा टैंकर खड़ा होने की जानकारी दी गई. पुलिस को बताया गया कि इस टैंकर में एक व्यक्ति की लाश भी पड़ी हुई है. सूचना पर जब पुलिस मौके पहुंची तो चालक मृत अवस्था में था और उसके गले में गमछा लिपटा हुआ था.

पढ़ें: रोहतक में साइबर ठगी, पिता के नाम का झांसा देकर युवती के अकाउंट से निकाले 48 हजार

मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव बीचपुर निवासी रतनपाल के रूप में हुई. सूचना के बाद मृतक के भाई हेमेंद्र व अन्य परिजन धारूहेड़ा पहुंचे. हेमेंद्र ने पुलिस को बताया कि रतनपाल गुजरात से टैंकर में केमिकल लेकर यूपी के सिकंदराबाद जा रहा था. सोमवार की शाम करीब 4 बजे उसकी रतनपाल से बात हुई थी. रतनपाल ने बताया था कि वह हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच गया है और यहां टैंकर में तेल भरवाकर वह यूपी जाएगा.

पढ़ें: अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

टैंकर में रतनपाल अकेले थे. अंदेशा जताया गया है कि रात को हाईवे पर बदमाशों ने केमिकल से भरा टैंकर लूटने के इरादे से रेवाड़ी में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. बदमाश हाईवे पर जाम में फंसने पर हीरो चौक के पास टैंकर को छोड़ कर भाग गए. मंगलवार सुबह सेक्टर-6 थाना पुलिस धारूहेड़ा ने शव व टैंकर का निरीक्षण किया. रतनपाल का मोबाइल भी गायब है. उसके गले में गमछा लिपटा मिला है, जिससे अंदेशा है कि टैंकर चालक की गला दबाकर हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.