रेवाड़ी: एक महिला को नौकरी का झांसा देकर होटल में ले जाकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. युवक ने महिला को नौकरी दिलाने के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड पर बुलाया और उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला बिहार की रहने वाली है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी आरोपी गांव टुमना रेवाड़ी का रहने वाला है, उसका नाम जयबीर सिंह है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वो जयपुर की एक कंपनी में काम करती है. करीब 10 दिन पहले आरोपी ने उसे फोन करके आश्वासन दिया था कि वो उसको कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी लगवा देगा.
ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने की सीएससी संचालक को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात
शिकायत के मुताबिक इस आश्वासन के बाद आरोपी ने उसे रेवाड़ी बस स्टैंड पर बुलाया और एक होटल पर लेकर गया. होटल में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद उस पर थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. और युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया युवक रेवाड़ी शहर के एसबीआई बैंक में गार्ड की नौकरी करता है.
रेवाड़ी शहर थाना पुलिस की सब इंस्पेक्टर सुशीला देवी ने बताया है कि महिला ने शिकायत दी है कि एक युवक ने उसे मोबाइल फोन से अपने जाल में फंसाकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेवाड़ी के बस स्टैंड पर बुलाया था. उसके बाद उसे एक होटल में ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: 12वीं के छात्र ने साथी को मारा चाकू, घायल की हालत नाजुक, ICU में भर्ती