ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पिता ने की खिलाफत तो प्यार में बेटी ने कर दी बगावत, प्रेमी के घर रहने पहुंची लड़की, मचा बवाल - रेवाड़ी में प्रेमी के घर पहुंची लड़की

21वीं सदी के इस दौर में भी भारतीय समाज प्रेम संबंधों को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पाया है. खासकर जब प्यार बेटी ने किया हो तो बवाल ज्यादा होता है. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी पिता को बेटी का प्यार कबूल नहीं हुआ तो बेटी ने बगावत कर दी और प्रेमी के घर रहने पहुंच गई. बेटी के इस कदम से उसके परिवार में बवाल मच गया.

Rewari Crime News
रेवाड़ी में प्रेमी के घर पहुंची लड़की
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:47 AM IST

रेवाड़ी: जिले में एक पॉलिटेक्निक छात्रा एक लड़के से प्यार करती है. लड़की उसी लड़के से शादी भी करना चाहती है. लेकिन जब ये बात लड़की के घरवालों को पता चली तो पूरा परिवार दुश्मन हो गया. लड़की के पिता को रिश्ता गवारा नहीं हुआ. पिता की खिलाफत से नाराज बेटी ने भी बगावत कर दी और अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर में रहने के लिए पहुंच गई. लड़के वालों ने लड़की को अपना भी लिया. आरोप है कि इसी बात से नाराज लड़की के परिवारवालों ने प्रेमी के घर पर हमला कर दिया.

लड़का और लड़की दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोगों ने रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया तो लड़की खुद लड़के के घर रहने के लिए चली गई. लड़की के पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं. लड़के पक्ष का आरोप है कि इसके चलते लड़की वाले आगबबूला हो गये और उनके घर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में लड़के के परिवार के 5 से ज्यादा लोगों को चोट आई है. लड़की ने अपने ही परिवार के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने बताया कि उसका पिछले 1 साल से लिसाना गांव के रहने वाले एक लड़के से प्रेम संबंध चल रहा है. वो उसी लड़के से शादी करना चाहती है. लड़के के घरवाले इस रिश्ते से राजी भी हैं. लेकिन जब उसके परिवार के लोगों को पता चला तो वो उसकी जान के दुश्मन बन गये. लड़की के पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही है, जिसकी वजह से उसे बार-बार मारने की धमकी मिलने लगी.

इसके बाद वो घर से भागकर अपने प्रेमी के घर में शरण लेने पहुंच गई. प्रेमी के परिजनों ने लड़की को अपना लिया और उसे अपने घर में रखने को तैयार हो गये. लड़की का आरोप है कि बीते दिन उसके पिता ने उसके पास व्हाट्सअप कॉल की. इस दौरान उसे अभद्र गालियां दी और जान से मारने की बात कही. पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके पिता-चाचा और परिवार के अन्य लोग लगातार फोन पर धमकियां देते आ रहे थे.

लड़की के मुताबिक गुरुवार देर रात भी 8 से 10 बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने प्रेमी के घर घुसकर लड़के के दादा-दादी, माता-पिता पर हमला कर दिया. इस हमले में वो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे. लड़की को शक है कि उसकी ऑनर किलिंग हो सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी...सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

रेवाड़ी: जिले में एक पॉलिटेक्निक छात्रा एक लड़के से प्यार करती है. लड़की उसी लड़के से शादी भी करना चाहती है. लेकिन जब ये बात लड़की के घरवालों को पता चली तो पूरा परिवार दुश्मन हो गया. लड़की के पिता को रिश्ता गवारा नहीं हुआ. पिता की खिलाफत से नाराज बेटी ने भी बगावत कर दी और अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर में रहने के लिए पहुंच गई. लड़के वालों ने लड़की को अपना भी लिया. आरोप है कि इसी बात से नाराज लड़की के परिवारवालों ने प्रेमी के घर पर हमला कर दिया.

लड़का और लड़की दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोगों ने रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया तो लड़की खुद लड़के के घर रहने के लिए चली गई. लड़की के पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं. लड़के पक्ष का आरोप है कि इसके चलते लड़की वाले आगबबूला हो गये और उनके घर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में लड़के के परिवार के 5 से ज्यादा लोगों को चोट आई है. लड़की ने अपने ही परिवार के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने बताया कि उसका पिछले 1 साल से लिसाना गांव के रहने वाले एक लड़के से प्रेम संबंध चल रहा है. वो उसी लड़के से शादी करना चाहती है. लड़के के घरवाले इस रिश्ते से राजी भी हैं. लेकिन जब उसके परिवार के लोगों को पता चला तो वो उसकी जान के दुश्मन बन गये. लड़की के पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही है, जिसकी वजह से उसे बार-बार मारने की धमकी मिलने लगी.

इसके बाद वो घर से भागकर अपने प्रेमी के घर में शरण लेने पहुंच गई. प्रेमी के परिजनों ने लड़की को अपना लिया और उसे अपने घर में रखने को तैयार हो गये. लड़की का आरोप है कि बीते दिन उसके पिता ने उसके पास व्हाट्सअप कॉल की. इस दौरान उसे अभद्र गालियां दी और जान से मारने की बात कही. पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके पिता-चाचा और परिवार के अन्य लोग लगातार फोन पर धमकियां देते आ रहे थे.

लड़की के मुताबिक गुरुवार देर रात भी 8 से 10 बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने प्रेमी के घर घुसकर लड़के के दादा-दादी, माता-पिता पर हमला कर दिया. इस हमले में वो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे. लड़की को शक है कि उसकी ऑनर किलिंग हो सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी...सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.