रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. रेवाड़ी में साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा कर अलग-अलग तरह से ठगी करने का शिकार बना रहे हैं. रेवाड़ी जिला के बिठवाना गांव की महिला का चचेरा भाई बन कर शातिर ने 2 लाख रुपये ठग लिए. शातिर ने विदेश में होने की बात कहकर महिला को उसके खाते में 9 लाख जमा करने की फर्जी रसीद भेजी, जिससे महिला उसके झांसे में आ गई.
ये है पूरा मामला: साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बिठवाना की सुनीता देवी ने बताया कि 21 सितंबर को उसके पास एक अंजान युवक का फोन आया. फोन करने वाले युवक की आवाज से लगा कि वह उसके चाचा का लड़का बोल रहा है. पीड़ित महिला ने कहा 'आरोपी ने कहा कि वह विदेश में है और 9 लाख रुपये आपके खाते में डालने है. इस तरह से उसने महिला से बैंक अकाउंट ले लिया. कुछ समय बाद उसने उसके व्हाट्सऐप पर पैसा जमा करने संबंधित पर्ची भेज दी. इसके बाद उसका फोन आया कि दीदी मेरे दोस्त को 2 लाख रुपये की सख्त जरूरत पड़ गई है, इसलिए आप उसमें से 2 लाख रुपये मेरे दोस्त के खाते में डाल दो. बहकावे में आकर युवक द्वारा बताए गए खाते में पैसे डाल दिये. इसके बाद युवक ने फिर 1.30 लाख रुपये की डिमांड की तो कुछ शक हुआ और चाचा और भाई का नाम पूछा. जिसके बाद युवक ने फोन काट दिया.'
जिले के बिठवाना गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक युवक ने फोन कर चचेरे भाई का झांसा देकर मेरे से 2 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी ने चचेरा भाई बनकर कहा कि वह विदेश में है और उसे पैसे की जरूरत है. महिला फ्रॉड के बहकावे में आ गई और उसने उसके खाते में पैसे जमा करवा दिए. जिसके बाद उसको ठगी का पता चला. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - कृष्ण कुमार, साइबर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जीवाड़ा, विदेश जाने वालों ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार