रेवाड़ी : हरियाणा के शहरों में अकसर ज़मीन पर कब्जे को लेकर लड़ाई देखने को मिलती है. लेकिन रेवाड़ी में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प देखने को मिली. शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित गुरुटेक सोसायटी के पास डवाना गांव में ज़मीन की जंग में जमकर पत्थरबाज़ी की गई. इस दौरान लाठी-डंडों से गाड़ियों को तोड़ा गया, वहीं एक ट्रैक्टर को आग लगाने की कोशिशें भी की गई. ज़मीन को लेकर हुई इस जंग के दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं.
जमकर हुई पत्थरबाज़ी : बताया जा रहा है कि ज़मीन के एक हिस्से पर कब्जे को लेकर कई दिनों से दो गुटों में जद्दोजहद चल रही है. रविवार को एक पक्ष के लोग ज़मीन पर कब्जा करने के लिए गाड़ियों और ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे. उनको आते देखकर दूसरे पक्षों के लोगों ने भी अपने दूसरे साथियों को मौके पर बुला लिया. जमीनी विवाद को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद बात बढ़ने लगी और पत्थरबाज़ी शुरू हो गई. इस दौरान पत्थरबाज़ी में कुछ लोगों को चोटें भी लगी. इसके बाद तैश में आकर एक गुट के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की गाड़ियों को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई. हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान एक युवक ने पत्थरबाज़ी का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक के हाथ में बंदूक भी नज़र आ रही है. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों में ये संघर्ष जारी रहा.
घटनास्थल पर पुलिस तैनात : इस खूनी झड़प की ख़बर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया. वहीं पुलिस ने इस दौरान मामले को शांत कराने के लिए दोनों गुटों से बातचीत भी की. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस तैनात है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : भिवानी में ज़मीन के लिए ख़ूनी जंग, सरेआम जमकर की गई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल